B.Ed मामलों की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
B.Ed मामलों की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
बिहार के प्रारंभिक विद्यालयों में चल रहे शिक्षक नियुक्ति में बेड योग्यता धारी को वर्ग एक से पांच में शामिल करने को लेकर स्मृति सुप्रीम कोर्ट में डायर रेट याचिका की सुनवाई शुक्रवार को संभावित है ।
B.Ed अभ्यर्थियों की तरफ से दायर रेट याचिका दायर करने वाले मुख्य याचिका करता बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष दीपांकर गौरव वह मीकू पाल ने बताया कि जस्टिस ए एस बोपन्ना एवं सुदेश की खंडपीठ में मामले की सुनवाई होगी या चिक कर्ताओं ने दलील दी है कि बिहार लोक सेवा आयोग के नोटिफिकेशन के सड़कों के अनुसार ही B.Ed डिग्री धारी ने प्राथमिक में शिक्षक बनने के लिए आवेदन किया था ।
परंतु अब उनका रिजल्ट जारी नहीं किया जा रहा है यशिका करता ने कोर्ट से बाहर लगाई है कि एनसीटी के जी बजट को सुप्रीम कोर्ट ने निरस्त किया है इस गैजेट से पूरे देश में लाखों बेड योग्यता धारी प्राथमिक शिक्षक बनने की उम्मीद पर खड़े हैं