अध्यापक नियुक्ति परीक्षा का बीपीएससी ने जारी किया कट ऑफ मार्क्स
अध्यापक नियुक्ति परीक्षा का बीपीएससी ने जारी किया कट ऑफ मार्क्स
BPSC :–राज्य में अध्यापकों की नियुक्ति के लिए बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा ली जाए गई परीक्षा के कट ऑफ मार्क्स जारी कर दिए गए कक्षा 1 से 5 तक के सामान्य अनारक्षित शिक्षकों का कट ऑफ 67 जबकि पिछड़ा वर्ग का कट ऑफ 60 है
कक्षा 1 से 5 के सामान्य शिक्षक के लिए अनारक्षित 67 अनारक्षित महिला 57 ईडब्ल्यूएस 56 ईडब्ल्यूएस महिला 48 अबी 55 एबीसी महिला 44 बी 60 बी महिला 50 स 47 स महिला 39 सेंट 46 एसटी महिला 39 बकल 48 कट ऑफ मार्क्स तय किया गया है वहीं उर्दू में अनारक्षित 54 अनारक्षित महिला 40 ईडब्ल्यूएस में 48 ईडब्ल्यूएस महिला 39 एबीसी में 47 एबीसी महिला 39 बी 44 बी महिला 39 स 39 सेंट 43 कट ऑफ मार्क्स निर्धारित किए गए थे वहीं बंगाल में अनारक्षित में 62 अनारक्षित महिला 47 पीवीसी 43 एबीसी महिला 40 बी 45 बी महिला 41 स 39 कट ऑफ मार्क्स निर्धारित किए गए हैं
जबकि कक्षा 9 10 में सोशल साइंस में सामान्य का कट ऑफ 74 टू बी का 72 है कक्षा 9 10 में हिंदी बांग्ला उर्दू संस्कृत अरबी फारसी साइंस गणित सोशल साइंस के जारी कट ऑफ मार्क्स कोटिवार अलग-अलग है । कक्षा 11 12 में हिंदी भौतिक पॉलिटिकल साइंस सोशियोलॉजी बॉटनी और मैथिली में अनारक्षित कोटि का कट ऑफ 39 यह न्यूनतम आर्टन 40 से भी काम है कक्षा 11 12 के हिंदी उर्दू अंग्रेजी संस्कृत बांग्ला मैथिली अरबी फारसी पाली प्राकृत गणित भौतिकी रसायन अर्थशास्त्र भूगोल साइकोलॉजी सोशियोलॉजी फिलासफी पॉलिटिकल साइंस होम साइंस वनस्पति विज्ञान जंतु विज्ञान एकाउंटेंसी बिजनेस स्टडीज एंटरप्रेन्योरशिप कंप्यूटर साइंस इतिहास संगीत मगही एवं भोजपुरी के कोटिवार कट ऑफ मार्क्स जारी कर दिए गए हैं
वैसे अभ्यर्थी जिनको लिखित परीक्षा में अपने कोटि के कट ऑफ अंक प्राप्त हुए हैं लेकिन उनका अनुक्रमांक सफल अभ्यर्थियों की परीक्षा सूची में अंकित नहीं है इसका कारण है कि लिखित परीक्षा के कुल प्राप्तांक समान होने की स्थिति में पहले उम्र और उम्र में सामान्य होने पर देवनागरी लिपि में वर्णमाला के अनुसार नाम वाले उम्मीदवार को वार्ता दी गई है वैसे अभ्यर्थी जिन को लिखित परीक्षा में अपने आरक्षण कोटि के कट ऑफ अंक से अधिक मिले हैं लेकिन उनके द्वारा समर्पित दस्तावेजों में प्रमाण पत्रों का सत्यापन में विसंगति आयोग पाए जाने या भाषा विषय में अहर्तांक प्राप्त नहीं होने के कारण परीक्षा फल में सफल घोषित नहीं किए गए हैं इधर बीएससी के खिलाफ नारेबाजी और हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने खादर कर हटाया है
इस बीच बीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने सोशल मीडिया पर बताया कि ट्राई जैसी बड़ी संख्याओं से निपटा रहे हैं तो आयोग लोगों को हटाने के लिए मल्टी लेयर फिल्टरिंग की आवश्यकता होती है यही हो रहा है इसलिए सभी परिणाम इस फिल्टरिंग से उत्पन्न होने वाली कोई भी व्यक्ति एक या अधिक पूरक परिणाम से भी भरी जाएगी कट ऑफ मार्क्स विषय वार भी जल्द जारी कर दिया जाएगा 28815 नियोजित शिक्षक सफल हुए हैं बिहार के बाहर दूसरे राज्य के अध्यक्षों में कुल रिजल्ट का लगभग 12% यानी लगभग 14500 व्यक्ति सफल हुए हैं दूसरे राज्यों में सबसे अधिक उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थी हैं