दूसरे चरण में एक दशमलव 10 लाख अध्यापकों की होगी नियुक्ति आदि याचना भेजी गई

0
n54154204216957909086678aa82e3978a39ce0ba60e951e7dc6d5e96caf280cb11448da5ab5db72ee376b2

 

दूसरे चरण में एक दशमलव 10 लाख अध्यापकों की होगी नियुक्ति आदि याचना भेजी गई

राज में दूसरे चरण में बिहार लोक सेवा आयोग की लिखित परीक्षा के आधार पर दूसरे चरण की अध्यापकों की नियुक्ति की तैयारी शुरू कर दी गई है दूसरे चरण में 110000 से अधिक विद्यालय अध्यापकों की नियुक्ति होगी इसके लिए बिहार लोक सेवा आयोग को दो चरण में अधियाचना जाएगी

उत्तर प्रक्रिया के तहत शिक्षा विभाग द्वारा सामान्य प्रशासन विभाग को भेजी जाएगी उसके बाद सामान प्रशासन विभाग से बिहार लोक सेवा आयोग को अधिक याचना जाएगी विश्वास सूत्रों की माने तो पहले चरण के तहत विद्यालय अध्यापकों के 69693 पदों की आधी योजना शिक्षा विभाग ने सामान्य प्रशासन विभाग को भेजी है यह आदि योजना सामान प्रशासन विभाग की शिक्षा विभाग द्वारा बुधवार को ही भेज दी गई है

इसके पहले कैबिनेट की स्वीकृति के बाद 69693 पद जिलों के बीच वितरित किए गए थे उसके बाद हर जिले में जिला स्तर पर रोस्टर के लिए रेंज की प्रक्रिया पूरी कर दी गई शिक्षकों की 69693 नवसृजित पदों में कक्षा छठी से आठवीं कक्षा के शिक्षकों के 31982 पद कक्षा नौवीं से कक्षा दसवीं कक्षा के शिक्षकों की 18880 पद एवं कक्षा 11वीं से 12वीं के शिक्षकों के 18830 पद है एक आर्मी से 12वीं शिक्षक का मूल वेतन ₹32000 जबकि नवीन से दसवीं के शिक्षकों का मूल वेतन 31000 रुपए है वहीं छठी से आठवीं शिक्षकों का मूल वेतन 28000 रुपए है मूल वेतन पर शिक्षकों को राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर सभी तरह के भट्टे जैसे महंगाई भत्ता चिकित्सा भत्ता मकान किराया बात आदि दिया जाएगा ।

इस प्रकार 69693 शिक्षकों की नियुक्ति पर वार्षिक खर्च का भार बिहार सरकार पर 55 अब 12 करोड़ 12 लाख 82400 का होगा कक्षा नौवीं से कक्षा दसवीं तक के शिक्षकों की स्वीकृत 18880 पदों में हिंदी में 3423 पद जबकि विज्ञान में 2320 पद गणित में 226 सामाजिक विज्ञान में 1922 संस्कृत में 1856 उर्दू में 120 संगीत में 1068 शारीरिक शिक्षा में 556 और नृत्य में 3651 पद हैं इन विषयों के साथ ही माध्यमिक में ही दलित कला में 284 मैथिली में 80 फारसी में 49 बंगाल में 26 साल अरबी में 15 पद हैं ।

इसी प्रकार कक्षा 11वीं 12वीं उच्च माध्यमिक कक्षा के शिक्षकों के स्वीकृत 18823 पदों में अंग्रेजी में 1971 भौतिकी में ₹1900 साइन विज्ञान में 1857 गणित में 1651 हिंदी में 1169 मनोविज्ञान में 114 समाजशास्त्र में 823 इतिहास में 600 का 90 राजनीति शास्त्र में 594 संगीत में 582 और गृह विज्ञान विषय में 505 पद है इन विषयों के साथ ही उच्च माध्यमिक में वनस्पति विज्ञान में 561 जंतु विज्ञान में 400 उर्दू में 333 अर्थशास्त्र में 168 भूगोल में 501 दर्शनशास्त्र में 108 कंप्यूटर विज्ञान में 172 बंगाल बंगाल में 7 अरबी में 14 भोजपुरी में दो मैथिली में 155 पाली में चार फारसी में 21 संस्कृत में 186 एप्स में 363 बिजनेस स्टडी में 93 एवं लेखाशास्त्र में 162 पद हैं ।

इन सभी 69693 90 पदों पर बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियुक्ति स्थानांतरण अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवा शर्त नियमावली 2023 के तहत नियुक्ति होनी है यह सभी पद सीधी नियुक्ति से भरे जाने हैं इसके तहत राज्य सरकार द्वारा बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से पात्र अभ्यर्थियों का लिखित परीक्षा के माध्यम से चयन कर अनुशंसा शिक्षा विभाग को भेजेगा युक्त अनुसंधान शिक्षा विभाग द्वारा संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी जो इस वर्ग के शिक्षक की नियुक्ति प्राधिकार होंगे को नियुक्ति हेतु अग्रसारित किया जाएगा संबंधित शिक्षकों का जिला संपर्क होगा ।

विश्वास सूत्रों के अनुसार दूसरी अध्यक्षण में पहले चरण में खाली रह गए पदों को शामिल किया जाएगा उल्लेखनीय है कि पहले चरण में 170000 431 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा ली गई लिखित परीक्षा में 12324 अभ्यर्थी सफल हुए हैं इसमें उच्च माध्यमिक 11वीं 12वीं के 57602 पदों के विरुद्ध 23701 माध्यमिक के 32916 पदों के लिए के विरुद्ध 264 तथा प्राथमिक के 79 943 पदों के विरुद्ध 72419 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे