रैंटमाइजेशन के आधार पर होगी 1.20 लाख अध्यापकों की पोस्टिंग


रैंटमाइजेशन के आधार पर होगी 1.20 लाख अध्यापकों की पोस्टिंग
राज में बिहार लोक सेवा आयोग की लिखित परीक्षा के आधार पर 1.5 लाख चयनित विद्यालय अध्यापकों की पोस्टिंग रैंडमाइजेशन के आधार पर होगी
रेंडमाइजेशन के आधार पर पोस्टिंग सॉफ्टवेयर से होगी और माइग्रेशन से संबंधी जिलों के प्रस्ताव पर शिक्षा विभाग के स्तर से कार्रवाई शुरू हो गई है इसके लिए प्रोग्रामर के साथ उपनिदेशक स्टार के चार अधिकारी तैनात किए गए हैं बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के अपर राज्य परियोजना निदेशक रवि शंकर सिंह को नोडल ऑफिसर बनाया गया है
प्रोग्रामर के साथ तैनात किए गए उपनिदेशक स्टार के चार अधिकारियों में प्राथमिक शिक्षा के उपनिदेशक संजय कुमार चौधरी माध्यमिक शिक्षा के उपनिदेशक अब्दुल सलाम अंसारी प्राथमिक शिक्षा के उपनिदेशक नीरज कुमार एवं माध्यमिक शिक्षा के उपनिदेशक अमर भूषण शामिल है ।
इससे संबंधित आदेश निदेशक प्रशासन सह अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी के हस्ताक्षर से जारी किया गया है इसके मुताबिक संबंधित सभी अधिकारी अपर मुख्य सचिव के निर्देश के अनुरोध इस कार्य को गंभीरता से करेंगे तैनात किए गए उपनिदेशक स्टार के चारों अधिकारी प्रतिदिन नोडल ऑफिसर को प्रगति प्रतिवेदन जमा करेंगे
