विद्यालय में बच्चों की बढ़ी हाजिरी तो कम पड़ गया MDM का चावल , MDM निदेशालय पटना ने कहा केंद्र सरकार नही कर रही मदद

0
IMG-20231031-WA0341

 

 

बिहार :–विद्यालय में बच्चों की बढ़ी हाजिरी तो कम पड़ गया MDM का चावल , MDM निदेशालय पटना ने कहा केंद्र सरकार नही कर रही मदद

स्कूलों में उपस्थिति बढ़ाने व चावल खत्म होने से सुबह के 5334 स्कूलों में मध्यान भोजन नहीं बन रहा है इसकी सूचना संबंधित स्कूल प्रशासन ने जिला शिक्षा कार्यालय के साथ ही मध्यान भोजन योजना निदेशालय को भी दी है

ध्यान भोजन योजना निदेशालय के अनुसार हर स्कूल में एक बार में तीन माह का चावल दिया जाता है इसके बाद फिर आगे के तीन माह के लिए चावल मिलता है लेकिन कई स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के कारण चावल 3 माह से पहले ही खत्म हो गया है

नतीजतन एक दोस्त सप्ताह से कई स्कूलों में खाना नहीं बन पा रहा है इससे बच्चों की हाजिरी भी कम होने लगी है

केंद्र से 100 फ्ट बच्चों के लिए नहीं मिलता है चावल

केंद्र सरकार की ओर से स्कूलों को 100 फ़ीसदी बच्चों के लिए चावल नहीं मिलता है मांग नामांकित संख्या के अनुसार 60 से 70 फ़ीसदी बच्चों के लिए चावल का वितरण होता है मध्यान भोजन योजना निदेशालय के अनुसार पिछले दो माह से राज्य के आधे से अधिक स्कूलों में 80 से 85% तक उपस्थिति दर्ज की जा रही है ऐसे में सभी बच्चों के लिए खाना भी बन रहा है इसका असर स्टॉक पर पड़ा है कई स्कूलों में चावल के स्टॉक कम पड़ गए तो कई जगह चावल खत्म हो गए

संबंध पर हमारे संवाददाता ने उपनिदेशक माध्यमिक मध्यान भोजन योजना निदेशालय आर के सिंह से बात की इस मुद्दे पर उन्होंने कहा कि कई स्कूलों में चावल की कमी हो गई है जहां चावल खत्म हो गया है वहां जल्द ही चावल मुहैया कराया जाएगा कई स्कूलों में दिक्कतें हुई है लेकिन इसे ठीक बहुत जल्द कर दिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे