कोई सरकारी कर्मी घूस मांगे तो इन नंबरों पर करें तुरंत फोन
कोई सरकारी कर्मी घूस मांगे तो इन नंबरों पर करें तुरंत फोन
बिहार सरकार ने भ्रष्टाचार से जुड़ी किसी तरह की शिकायत करने के लिए फोन नंबर जारी किए हैं किसी सरकारी कार्यालय में रिश्वत मांगने से लेकर किसी निर्माण में हो रही गाडरी और आय के ज्ञान स्रोत से अधिक संपत्ति जमा करने वाले किसी स्तर के लोक सेवकों के बारे में भी शिकायत इन फोन नंबर पर की जा सकती है निगरानी विभाग के स्तर से संचालित होने वाले इन नंबर पर कॉल करने वाले व्यक्ति अगर चाहेंगे तो उनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी
सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत इन नंबरों को जान सामान के लिए जारी किया गया है भ्रष्टाचार से जुड़ी चार तरह की शिकायतों के लिए अलग-अलग नंबर और ईमेल जारी किए गए हैं इन नंबर पर मौखिक शिकायत करने के अलावा कोई व्यक्ति लिखित शिकायत भी साथ के साथ अलग-अलग इकाइयों के पत्ते पर भेज सकते हैं
पुलिस प्रशासन अन्य सरकारी महकमा में रिश्वत मांगने पर इन नंबरों पर करें फोन
कार्यालय 0612 2215344 दूसरा नंबर 0612 2215 043 मोबाइल नंबर। 77 6595 3261 इस पर भी संपर्क कर सकते हैं ।
कार्यालय का पत्राचार के लिए इस पता पर लिखित शिकायत विभिन्न माध्यम से भेजें
निगरानी ब्यूरो 6 सर्कुलर रोड पटना 1
तकनीकी मामलों एवं निर्माण संबंधी कार्यों की शिकायत के लिए 0612 2215 08 1 एवं मोबाइल नंबर 8 54419040 पत्राचार का पता पत्नी की परीक्षक कोषांग ब्लॉक 2 पार्ट मुख्य सचिवालय पटना 1 प्रयुक्त नंबरों या इन पदों पर तकनीकी मामलों एवं निर्माण संबंधी कार्यों की शिकायत के लिए आप फोन कर या लिखित आवेदन इस पत्ते पर भेज सकते हैं
आई के स्रोत से अधिक संपत्ति जमा करने वाले लोक सेवकों के खिलाफ इन नंबरों पर फोन कर शिकायत की जा सकती है 0612 25 0 6253 मोबाइल नंबर 943 18 000122 पत्राचार का पता विशेष निगरानी इकाई 5 दरोगा राव पाठ पटना 15
भ्रष्टाचार से संबंधित अन्य शिकायतों के लिए इन नंबरों पर करें शिकायत 0612 2217048 फॉक्स करने के लिए 0612 2 23 2704 पत्राचार का पता निगरानी विभाग सूचना भवन चौथी मंजिल बेली रोड पटना 15
शिकायतकर्ता अगर चाहेंगे तो उनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी
विशेष टीम गठित कर हकीकत जानने के बाद होगी दोषियों पर कार्रवाई
शिकायत आने पर ऐसी होगी कार्रवाई
घूस मांगने से संबंधित शिकायत आती है तो एक टीम पहले उसे व्यक्ति से मिलेगी फिर शिकायत की छानबीन करेगी मामला सही पाए जाने पर रंगे हाथ पहुंचने की कार्रवाई की जाएगी वहीं अगर सरकारी निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत आती है तो इसके लिए मुख्यालय से निगरानी की तकनीकी को शांति की टीम कार्यस्थल पर जाकर सैंपल लगी और इसकी जांच करेगी किसी लोक सेवक की अवैध संपत्ति से अधिक शिकायत मिलती है तो इसकी प्रामाणिकता की जांच के बाद मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी