सरकारी कर्मचारियों को नीतीश सरकार ने दिया दीपावली व छठ का उपहार , महंगाई भत्ते में हुई 4 फीसदी की बढ़ोतरी , सरकारी शिक्षकों सहित सरकारी कर्मचारियों के वेतन में लगभग 2000 से 8000 रुपये तक कि हुई बढोतरी

0

 

बिहार सरकार ने महंगाई भत्ता में कई 4 फीसदी की बढ़ोतरी :–बिहार में सरकारी कर्मचारियों को सरकार ने दीपावली व महापर्व छठ के शुभ अवसर पर तोहफा का एलान किया है । सरकारी कर्मचारियों को यव तोहफ़ासरकार ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के रूप दिया है । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों व पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है । अब सरकारी कर्मचारियों को 42 प्रतिशत की जगह 46 प्रतिशत का लाभ मिलेगा ।

सरकारी कर्मचारियों के वेतन में लगभग 2000 से लेकर 8000 तक कि बढ़ोतरी हो गई । सचिवालय में पोस्टेड सेक्रेटरी के वेतन में अधिकतम 8000 रुपये प्रयिमह की बढ़ोतरी हो गई जबकि शिक्षकों नियमित शिक्षकों के वेतन में 5000 हजार रुपए तक कि बढ़ोतरी हो गई । वहीं बात करे राज्य में पदस्थापित लगभग 4 लाख नियोजित शिक्षकों के वेतन में तो इनके वेतन में लगभग 2000 रुपये प्रयिमह की बढ़ोतरी हुई हैं ।

नीतीश सरकार (Nitish Government) ने राज्यकर्मियों के साथ पेंशनधारी कर्मचारियों को दीपावली का बड़ा तोहफा दिया है. डीए में चार प्रतिशत की वृद्धि की गई है. वहीं, इस बैठक में सरकार ने किसानों के लिए हर खेत को जल देने के लिए 2,190 करोड़ रुपये स्वीकृति दी है.

सीएम कृषि विद्युत योजना के दूसरे फेज के लिए राशि स्वीकृत की गई है. किसानों को मुफ्त में बिजली कनेक्शन मिलेगा. नीतीश मंत्रिमंडल (Nitish Cabinet) की शुक्रवार को बैठक में कई बड़े निर्णय लिए गए. इस बैठक में कुल 35 एजेंडों पर मुहर लगी.

चालक भर्ती की नियमावली में किया गया बदलाव

इसके अलावा शहर से दूर गांवों में इमरजेंसी सेवा की शुरुआत की जा रही है. 112 नंबर पर कॉल कर आकस्मिक सेवा का लाभ अब मिलेगा. पुलिस, एंबुलेंस और अगलगी की घटना की जानकारी इस इंटीग्रेटेड सर्विस में मिलेगी. इसको लेकर सरकार 766 करोड़ 31 लाख रुपये सरकार खर्च करेगी. साथ ही बिहार में चालक भर्ती की नियमावली बदलाव किया गया है. राज्य में हर विभाग में वाहन चालक की बहाली अब तकनीकी चयन आयोग करेगा. वाहन चालक भर्ती एवं सेवाशर्त संशोधन नियमावली 2023 की स्वीकृति दी गई है.

जल संसाधन विभाग के 9 एजेंडों पर मुहर लगी

वहीं, जल संसाधन विभाग के 9 एजेंडों पर मुहर लगी. इसके साथ ही पं. चंपारण के लौरिया डिस्टलरी के कर्मियों के बकाया देने की स्वीकृति दी गई है. वहीं, आज की कैबिनेट बैठक में सीएम नीतीश के गृह क्षेत्र बख्तियारपुर को लेकर भी एक अहम फैसले पर बैठक में स्वीकृति दी गई. इसके तहत पटना जिला के बख्तियारपुर प्रखंड अंतर्गत गंगा चैनल के दाएं तट पर सीढ़ी घाट के निकट पक्का सुरक्षात्मक कार्य एवं कटाव निरोधक कार्य के लिए छप्पन करोड छह लाख रुपये के प्रशासनिक एवं व्यय की स्वीकृति का प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे