सामग्र शिक्षा अभियान पर 2000 करोड रुपए खर्च करेगी बिहार सरकार , शिक्षकों के वेतन सहित अन्य योजनाओं पर होगा खर्च
बिहार :–26086 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट बिहार सरकार ने किया पेश , शिक्षा विभाग के लिए 5955 करोड़ का प्रावधान सामग्र शिक्षा अभियान पर 2000 करोड रुपए खर्च करेगी बिहार सरकार
राज्य सरकार चालू वित्त वर्ष 2022-23 में सेकंड सप्लीमेंट्री बजट के तहत 26086.35 करोड रुपए खर्च करेगी वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने विधानमंडल के दोनों सानो विधानसभा और विधान परिषद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन में इसे पेश किया
इसमें वार्षिक स्कीम मध्य में 16016.59 करोड रुपए तय किए गए हैं स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय मत में 1009.76 करोड रुपए खर्च किया जाना तय किया गया है
सरकार समग्र शिक्षा अभियान पर 20000 करोड़ और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन पर 940 करोड रुपए खर्च करेगी जबकि बड़ी सड़कों और फूलों के निर्माण पर 700 करोड़ मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना पर 500 करोड़ पुलिस भावनाओं के निर्माण पर 400 करोड़ मुख्यमंत्री बालिका इंटरमीडिएट प्रोत्साहन योजना पर 300 करोड़ ग्रामीण जिला पूर्ति योजना के रखरखाव पर 300 करोड़ अक्षर आंचल योजना पर 250 करोड़ सिंचाई सृजन परियोजना पर 249 करोड़ मुख्यमंत्री वृद्धाजन पेंशन योजना पर 216 करोड रुपए खर्च होंगे
वही स्थापना एवं प्रतिबद्ध मध्य में 1009. 00 करोड रुपए खर्च करने का प्रावधान किया गया है जिसमें 3955 दशमलव 67 करोड़ शिक्षा विभाग के अंतर्गत वेतन आदि मध्य के लिए जबकि 3340.61 करोड़ पंचम एवं सिस्टम राज्य वित्त आयोग की अनुशंसा के आलोक में स्थानीय पंचायती राज संस्थाओं के लिए और 771.61 करोड़ शहरी स्थानीय निकायों के लिए तय किए गए हैं।
केंद्रीय प्रायोजित स्कीम केंद्रांस के तहत सबके लिए आवास शहरी योजना पर 587.55 करोड़ स्वच्छ भवन स्वच्छ भारत मिशन पर 418.98 करोड़ अमृत योजना पर 402 करोड़ राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन पर 265 दशमलव 94 करोड़ और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना पर 226.94 करोड़ खर्च किए जाएंगे