उच्च माध्यमिक शिक्षकों के कुल 19 विषय का BPSC ने रिजल्ट किया जारी 

0
20231217_132646-1

 

उच्च माध्यमिक शिक्षकों के कुल 19 विषय का BPSC ने रिजल्ट किया जारी 

BPSC  TRE: 25 दिसम्बर 2023 को देर रात तक बिहार लोक सेवा आयोग ने उच्च माध्यमिक विद्यालय हेतु शिक्षकों का 19 विषय का  परिणाम जारी कर दिया है । बाकी बचे परिणाम  आज रात तक जारी किए जाएंगे ।

बिहार लोक सेवा आयोग ने सोमवार की देर रात शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के दूसरे चरण के उच्च माध्यमिक के 19 विषयों और मध्य के एक विषय सामाजिक विज्ञान के नतीजे जारी किये। आयोग ने सोमवार को कुल 29094 सफल अभ्यर्थी का परिणाम जारी किया।

आयोग ने बांग्ला, मैथिली, पाली, प्राकृत, भौतकी, गणित, मगही, भोजपुरी, रसायन, म्यूजिक, अर्थशास्त्रत्त्, बॉटनी, इतिहास, उद्यमिता, दर्शनशास्त्रत्त्, मनोविज्ञान, समाजशास्त्रत्त्, जंतुविज्ञान और संस्कृत का परिणाम घोषित किया है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं। मध्य में सामाजिक विज्ञान में 8196 अभ्यर्थी का रिजल्ट जारी किया गया है। अब तक 68558 सफल अभ्यर्थी का परिणाम जारी किया गया है। आयोग के सचिव रवि भूषण ने बताया कि अभी लगातार परिणाम जारी किया जायेगा। सभी को जिला भी आवंटित किया जा रहा है। 30 दिसंबर तक सभी विषयों का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा।

चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग सोमवार से से शुरू हो गई। पहले दिन पहले चरण के पूरक रिजल्ट में सफल अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई। मंगलवार से दूसरे चरण में मध्य विद्यालय के लिए हुए सफल अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे