ठंड देख सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 12वीं की समय सारणी में हुआ बदलाव यदि ठंड में बढ़ोतरी हुई तो बंद किया जा सकता है सरकारी स्कूल


ठंड देख सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 12वीं की समय सारणी में हुआ बदलाव यदि ठंड में बढ़ोतरी हुई तो बंद किया जा सकता है सरकारी स्कूल
उसे माह की सर्दी बहाल कर रही है बीते 10 दिनों से मौसम का जो मिजाज बिक रहा है उसे जनजीवन हस्त व्यस्त हो गया है पूछ के गुजरने दिनों के साथ लखीसराय सहित बिहार के अन्य जिलों में ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है बचाव के सारे जतन ना काफी साबित हो रहे हैं
मौसम विभाग ने अगले 23 जनवरी तक करती ठंड वासित लहर का अलर्ट जारी कर दिया है मौसम विभाग के शीतलहर का रेट जारी करते हुए शिक्षा विभाग ने कक्षा एक से कक्षा 12वीं तक के कक्षा संचालन के समय में बदलाव किया है वहीं शिक्षा विभाग ने कहा है कि यदि ठंड और अधिक बढ़ेगी तो स्कूलों को बंद करने पर भी विचार किया जा सकता है
लगातार बढ़ रही ठंड से आम जनजीवांश चतुर सा गया है वातावरण में इतनी कोंकणी है कि लोगों का जीना मुहाल हो गया है रविवार को सुबह से ही भगवान भास्कर बादलों के पीछे छिपे रहे और हवा के साथ कोंकणी बनी रही इस कारण लोग घरों में डुबकी नजर आए सुबह से ही कोहरा छाया रहा और दिनभर ठीक होती रही अधिकतम तापमान 21.01 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया ।
गलन भरी हवा के कारण सुबह को शेयर करने वाले भी नहीं के बराबर निकले एक दो लोग जो मॉर्निंग वॉक के लिए निकले वह भी छोटे नजर आए ऑटो रिक्शा चलाने वाले और मजदूरी करने वाले इधर-उधर से लड़कियों का जुगाड़ कर आग से राहत की कोशिश में लगे थे वहीं सड़कों पर भी चहल-पहल काफी कम दिख रही थी और अन्य दिनों की तरह वाहनों की आवाजाही भी नहीं हुई कोंकणी के आसार दुधारू पशुओं के साथ कृषि कार्यों पर भी पड़ रहा है जहां दुधारू पशुओं के दूध उत्पादन में कमी देखी जा रही है तो वही शर्ट मौसम के कारण किसान खेत में काम करने का हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं
