BPSC TRE 2.0 REASULTS , BPSC  TRE 2.0 शिक्षक भर्ती  रिजल्ट से अशन्तुष्ट अभ्यर्थी BPSC के इस वेबसाइट पर इस DATE तक  कटे अपनी आपत्ति दर्ज

0
n57273196417048071814674b69c4ba1d81837b61539821ffa248f0600ef8ddf314f0ebcc9a7a842f612b45

BPSC TRE 2.0 REASULTS , BPSC  TRE 2.0 शिक्षक भर्ती  रिजल्ट से अशन्तुष्ट अभ्यर्थी BPSC के इस वेबसाइट पर इस DATE तक  कटे अपनी आपत्ति दर्ज

पटना। बिहार लोक सेवा आयोग द्वितीय विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के परिणाम से संबंधित शिकायत व आपत्ति तीन से 13 जनवरी तक स्वीकार करेगा। सचिव रविभूषण ने बताया कि कोई भी आपत्ति बगैर शपथ पत्र के स्वीकार नहीं की जाएगी।

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.onlinebpsc.bihar.gov.in पर उपलब्ध लिंक से अपने लागइन आइडी और पासवर्ड से डैशबोर्ड पर जाकर शपथ पत्र के साथ शिकायत या आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। बगैर शपथ पत्र दर्ज आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।

पुलिस अवर निरीक्षक परीक्षा के लिए कल जारी होगा प्रवेश पत्र

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग अवर निरीक्षक मद्य निषेध व निगरानी विभाग में पुलिस अवर निरीक्षक के पदों पर नियुक्ति के लिए एकल पाली में प्रारंभिक लिखित परीक्षा 28 जनवरी को आयोजित करेगा। इसमें शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र गुरुवार को वेबसाइट (www.bpssc.bih.nic.in) पर अपलोड कर दिया जाएगा।

आयोग के अनुसार, किसी कारणवश किसी अभ्यर्थी का ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं होता है तो वह 24 जनवरी को कार्यालय अवधि में हार्डिंग रोड स्थित कार्यालय से डुप्लिकेट प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थी को आवेदन पत्र की पावती की छाया प्रति एवं एक वैध फोटोयुक्त पहचान पत्र लेकर स्वयं उपस्थित होना होगा। वेबसाइट पर ओएमआर शीट का प्रतिरूप अपलोड है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे