बिहार लोक सेवा आयोग से शिक्षिका बनने पर पति को छोड़ लगी तलाक जबकि पढ़ाई में पति ने खर्च किया लाखों रुपए
बिहार लोक सेवा आयोग से शिक्षिका बनने पर पति को छोड़ लगी तलाक जबकि पढ़ाई में पति ने खर्च किया लाखों रुपए
बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित शिक्षिका 8 दिनों से विद्यालय से अनुपस्थित रही इसके बाद मंगलवार को विद्यालय पहुंची इधर शिक्षिका की मां ने अपहरण की प्राथमिक की दर्ज कर दी थी शिक्षा ने कोर्ट में दिए गए बयान में बताया कि वह दोस्त के यहां गई थी ।
शिक्षिका सीतामढ़ी जिले के निवासी वह सब चौहान की पत्नी है बिना सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित रहने पर उनकी मां ने उसके रिश्ते के चाचा पर अपहरण करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिक की दर्ज कर दी थी इस कारण पुलिस ने कोर्ट में बयान दर्ज कराया कोर्ट में उसने कहा कि बिना मर्जी की शादी कर दी गई है ।
मेरी इस कारण वह कोर्ट में तलाक का मामला दायर करेगी उसने पति पर पिटाई करने का आरोप लगाया साथी रिश्ते के चाचा के साथ रहने की बात कही इधर पति ने बताया की पत्नी को बढ़ाने में कोई कसर हमने नहीं छोड़ी जितना पैसा लगा ।
मैंने खर्च किया जहां-जहां बोली परीक्षा दिलाने के लिए मैं साथ में वहां वहां गया लेकिन जैसे ही शिक्षक का परिणाम आया उसके बाद व्यवहार में बदलाव आने लगा शिक्षक बनने के बाद उसने मुझे दूरी बना ली चयनित होने से पहले उसकी पत्नी का बात व्यवहार ठीक था वह वाराणसी में पद स्थापित है और पत्नी बनारस में उसके साथ ही रहती थी