डीपीओ के फर्जी हस्ताक्षर से 14 लाख रुपए ट्रांसफर का आरोपी शिक्षक हुआ निलंबित
डीपीओ के फर्जी हस्ताक्षर से 14 लाख रुपए ट्रांसफर का आरोपी शिक्षक हुआ निलंबित
जिला शिक्षा पदाधिकारी के अनुशंसा पर नगर आयुक्त ने एक शिक्षक पर भारी कार्रवाई की है उन पर मामला यह है कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के प्रति हस्ताक्षर से उन्होंने रुपए ट्रांसफर किए थे
शिक्षा विभाग से चेक चोरी कर उसे पर डीपी व स्थापना का फर्जी हस्ताक्षर कर 7 शिक्षकों के खाते में 14 लाख से अधिक राशि ट्रांसफर करने के आरोपी शिक्षक अविनाश कुशवाहा को नियोजन इकाई ने निलंबित कर दिया है नगर थाना के कालीबाड़ी स्थित तुलसी मध्य विद्यालय के शारीरिक शिक्षक को विभाग एक कार्रवाई के अधीन किया गया है ।
इसको लेकर नगर आयुक्त नवीन कुमार ने निर्देश जारी किया है कहा गया है कि देव की अनुशंसा के आधार पर नियोजन इकाई की ओर से यह कार्रवाई की गई है नगर आयुक्त ने कहा कि शिक्षक पर यह आरोप है कि उन्होंने सा मध्य की चेक संख्या 979626 की चोरी कर 7 शिक्षकों के नाम से कुल 15 लाख 14897 रुपए का फर्जी एडवाइस बनाया अविनाश कुशवाहा ने एसबीआई रेड क्रॉस मुजफ्फरपुर में इसे जमा कराया बैंक से वेरिफिकेशन के क्रम में फर्जी पाया गया इस आधार पर डीपीओ स्थापना डॉक्टर प्रफुल्ल कुमार मिश्रा ने नगर थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई है इसकी सूचना नियर स्कूल के एजेंट आरोपी शिक्षक डीपीओ स्थापना देव से लेकर अन्य को इसकी जानकारी दी गई है
शारीरिक शिक्षक को निलंबन अवधि में डीपीओ स्थापना कार्यालय से जोड़ा गया है इस पर क्यों ने सवाल उठाए हैं शिक्षा विभाग से जुड़े लोगों का कहना है कि जिस विभाग से शिक्षक फर्जी वाले का आरोपी है निलंबन अवधि में इसका मुख्यालय इस कार्यालय को किया गया है इसको लेकर विभाग यह कार्रवाई की संचालन प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे हैं नियोजन इकाई ने विभाग के कार्यवाही के लिए अपर नगर आयुक्त को संचालन अधिकारी और नियोजन कोषांग के प्रभारी शिक्षक संतोष कुमार को उपस्थापन पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति किया गया है शिक्षक को निलंबन अवधि जीवन यापन भत्ता मिलेगा