नकली किताबों का गोरखधंधा का भंडाफोड़ , करोड़ों की फर्जी NCERT किताबें हुई बरामद , FIR हुआ दर्ज

0

नकली किताबों का गोरखधंधा का भंडाफोड़ , करोड़ों की फर्जी NCERT किताबें हुई बरामद , FIR हुआ दर्ज

Fake NCERT Books Recovered: बाईपास और रामकृष्ण नगर थाना अंतर्गत भारती भवन एनसीईआरटी की नकली किताबें छाप कर पूरे बिहार में बांटी जा रही थीं और इस तरह के गोरख धंधे का खुलासा उस वक्त हुआ जब दिल्ली से भारती भवन के अधिकारी पटना पहुंचे।

इस संबंध में बाईपास थाना एवं रामकृष्ण नगर थाना में मामला दर्ज कराया गया है। करोड़ों रुपए के किताबों के साथ लाखों रुपये की कीमती मशीन भी बरामद की गई हैं। इसके अलावा किताब छापने वाइंडिंग करने और पैकिंग करके बाहर डिलीवरी के लिए भेजने संबंधित सारा समान भी बरामद हुआ है।

किताबों सहित मशीन एंव अन्य सामग्री जब्त

रामकृष्ण नगर थाना में राजेश कुमार के गोदाम से करीब 20 से 25 करोड़ से अधिक राशि की किताबें मशीन एवं अन्य सामग्री को जब्त किया गया है। गोदाम और नकली किताब छापने की फैक्ट्री के संचालक राजेश कुमार के खिलाफ भारती भवन पब्लिकेशन के नई दिल्ली के अधिकारी अखिलेश कपूर ने नाम जद प्राथमिकी दर्ज कराई है।

टी ए सी टी कंपनी के अधिकारी ने ये बताया

टी ए सी टी नई दिल्ली कंपनी के अधिकारी अखिलेश कपूर ने बताया कि पटना में भारती भवन और एनसीआरटी से जुड़ी किताबें के नकली प्रकाशन करके बेचे जाने की खबर मिल रहे थे इस खबर की सत्यता के लिए पटना पहुंचे।

जकरियापुर रामकृष्ण नगर थाना अंतर्गत आता है जहां राजेश कुमार के गोदाम में भारी मात्रा में नकली किताबों का प्रकाशन प्रिंटिंग वाइंडिंग किया जा रहा था।

पूरे बिहार में भेजी जा रही थीं नकली किताबें

उन्होंने बताया कि करीब 15 से 20 मशीन एवं कई करोड़ की की किताबें एवं अन्य सामग्री जब्त कराई गई है। उन्होंने बताया कि 20 से 25 करोड़ से भी अधिक का काला कारोबार चल रहा था। उन्होंने बताया कि पूरे बिहार में यहां से नकली सप्लाई की जा रही थी।

रामकृष्ण नगर थाना अध्यक्ष कृष्ण चंद्र भारती ने बताया कि पहले पटना के बाईपास थाना अंतर्गत नकली किताबों के प्रशासन और प्रिंटिंग करके छापने संबद्ध प्राथमिक के दर्द हुए थे वहां से पकड़े गए लोगों की निशानदेही पर जकरियापुरी इलाके में छापेमारी की गई। राजेश कुमार समेत अन्य लोग फरार हो गया हैं। फिलहाल गोदाम को सील कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे