के के पाठक के नए आदेश से चढ़ गया बिहार के शिक्षकों का पारा
के के पाठक के नए आदेश से चढ़ गया बिहार के शिक्षकों का पारा
राज्य के सरकारी विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी में चल रही विशेष कक्षाओं से 509 शिक्षक गायब पाए गए हैं। ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई करते हुए शिक्षा विभाग ने संबंधित जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को वेतन काटने और अनुशासनिक कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
गायब शिक्षकों में सर्वाधिक 32 शिक्षक नालंदा जिले के हैं। जबकि दूसरे स्थान पर बेगूसराय है, जहां के 27 शिक्षक गायब पाए गए हैं।
जहानाबाद के 20 और मुजफ्फरपुर के 23 शिक्षकों का कटेगा वेतन
शिक्षा विभाग के आदेश के मुताबिक अरवल के 2, बांका के 13, भागलपुर के 18, बक्सर के 7, चंपारण के 18, गोपालगंज के 121, जहानाबाद के 20, किशनगंज के 2, कटिहार के 5, मधुबनी के 9, दरभंगा के 20, मुजफ्फरपुर के 23 गायब शिक्षकों के वेतन काटने का निर्देश दिया गया है।
इसी तरह अररिया के 10, औरंगाबाद के 13, बेगूसराय के 27, भोजपुर के सात, सीतामढ़ी के 19, गया के 14, चार, जमुई के 9, खगड़िया के 5, , कैमूर के 23, लखीसराय के 2, मुंगेर के 5, मधेपुरा के 14 शिक्षकों का वेतन काटने को कहा गया है।
लिस्ट में नवादा के 24, पटना के 15, पूर्णिया के 23, रोहतास के 16, सहरसा के 5, समस्तीपुर के 11, शेखपुरा के सात, सारण के 24, सुपौल के 13, सीवान के 23, वैशाली के 20 एवं पश्चिमी चंपारण के 23 शिक्षक भी हैं।
बता दें कि सरकारी विद्यालयों में 15 अप्रैल से ही गर्मी की छुट्टी चल रही है। 15 मई तक चलने वाली विशेष कक्षाओं छात्र-छात्राओं की दो घंटे पढ़ाई हो रही है। ये कक्षाएं सुबह 8 से 10 बजे तक चलायी जा रही हैं।