पानी की व्यवस्था नहीं होने से 2.5 लाख बच्चे मध्यान भोजन से वंचित
पानी की व्यवस्था नहीं होने से 2.5 लाख बच्चे मध्यान भोजन से वंचित — प्राथमिक विद्यालय मुसहरी में पिछले 5 साल से पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है इससे स्कूल में नामांकित 250 बच्चों को ना तो खाना मिलता है और ना ही पीने के लिए अपनी ही मिलता है या स्त्री किसी एक स्कूल की नहीं बल्कि राजभर की 1161 स्कूलों की है इसका असर इन स्कूलों में पढ़ने वाले 223200 छात्राओं पर हो रहा है पेयजल की व्यवस्था नहीं होने से वर्स से इन स्कूलों में मध्यान भोजन नहीं बना है इसके अलावा बच्चों को पीने के पानी के लिए भी तरसना पड़ता है पानी की व्यवस्था करने के लिए मध्यान भोजन योजना निदेशालय ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को पत्र लिखा है पत्र के माध्यम से कहा गया है कि जिन विद्यालयों में पेयजल स्रोत उपलब्ध नहीं है वहां पर नल जल योजना अथवा अन्य वैकल्पिक व्यवस्था कर इसे उपलब्ध कराया जाए पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण मध्यान भोजन पकाने में और सुविधा हो रही है
ऐसे विद्यालय सबसे ज्यादा वैशाली और पटना में है
विद्यालय में पेयजल की कमी सबसे ज्यादा वैशाली जिले में है उसके बाद पत्नी जिले का 116 प्राथमिक और मध्य विद्यालय में पेयजल की व्यवस्था नहीं है इसके अलावा 24 जिले के कई स्कूलों में पानी की व्यवस्था नहीं है मध्यान भोजन योजना निदेशालय अब इन स्कूलों में अपनी व्यवस्था करने की प्रक्रिया शुरू कर दिया है
इस बाबत निदेशक मध्यान भोजन योजना बिहार मिथिलेश मिश्रा ने बताया कि राजभर की 1161 स्कूलों में पेयजल की व्यवस्था नहीं है इससे इन स्कूलों में मध्यान भोजन नहीं बन पा रहा है इसको लेकर नल जल योजना के तहत पानी की व्यवस्था करने के लिए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को पत्र लिखा गया है
किस जिले में कितने ऐसे हैं स्कूल देखिए पूरी लिस्ट को
पटना में 116 नालंदा में पांच भोजपुरी में एक बक्सर में कर रोहतास में 33 कैमूर में 15 सारण में 41 गोपालगंज में 11 मुजफ्फरपुर में जॉब 26 पूर्वी चंपारण में तीन वैशाली में 499 दरभंगा में 20 मधुबनी में 25 मधेपुरा में दो सुपौल में कर भागलपुर में 20 बांका में 6 बेगूसराय में आठ लखीसराय में 15 जमुई में 66 शेखपुरा में 32 गया में 54 जहानाबाद में 13 औरंगाबाद में 54 हर्बल में तीन नवादा में 5