दुर्गा पूजा से पहले मिलेगा 27000 शिक्षा सेवकों को बढ़ा हुआ मानदेय
![shikshavibhagnews.com](https://shikshavibhagnews.com/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230930-WA0017-1024x576.jpg)
![](http://shikshavibhagnews.com/wp-content/uploads/2023/09/WhatsApp-Image-2023-09-30-at-2.50.42-PM-1.jpeg)
दुर्गा पूजा से पहले मिलेगा 27000 शिक्षा सेवकों को बढ़ा हुआ मानदेय | राज्य में कार्यरत करीब 27000 शिक्षक सेवकों को दुर्गा पूजा से पहले बढ़ा हुआ मानदेय मिलेगा
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने शिक्षा सेवकों का मासिक मानदेय 11000 से बढ़कर 22000 रुपए किया है इस पर हाल ही में कैबिनेट की मंजूरी मिली है इसके मध्य नजर शिक्षा विभाग में सभी जिलों को शिक्षा सेवकों को बढ़ा हुआ वेतन भुगतान करने का आदेश दिया है |
शिक्षा विभाग के मुताबिक शिक्षा सेवक एवं ताल्मी मरकज को 11 000 रुपए प्रतिमा वेतन दिया जाता है लेकिन अक्टूबर से उन्हें बढ़ा हुआ वेतन भुगतान किया जाएगा इसके लिए विभागीय निर्देश दिए जा चुके हैं|
इसका अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी अधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को आदेश दिया गया है शिक्षा सेवकों को बढ़ा हुआ वेतन के अतिरिक्त ऐप का लाभ दिया जा रहा है जिसके तहत वेतन का 13% यानी 1430 रुपए राज्य सरकार द्वारा वेतन के अतिरिक्त भुगतान किया जाता रहा है |
सभी शिक्षा का सेवक का वेतन ₹22000 प्रतिमा करने तथा राज्य सरकार द्वारा ऐप के लिए समानुपातिक अनुष्ठान की वृद्धि के साथ ही 1 जुलाई से प्रतिवर्ष 5% की वार्षिक वृद्धि की स्वीकृति दी गई है वैसे शिक्षा सेवक को 5% की वार्षिक वृद्धि का लाभ मिलेगा जिन्होंने न्यूनतम 1 वर्ष की अवधि सेवा दी हो
![](http://shikshavibhagnews.com/wp-content/uploads/2023/09/WhatsApp-Image-2023-09-30-at-2.50.42-PM-1.jpeg)