सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों का इंतजार होगा खत्म, सीएम नीतीश इस दिन बाटेंगे नियुक्ति पत्र

0
n6332942461727832154960399997ed6d63a830040416eb3d9f29c03126550cb964259a21c2a3f7f4fbbb33

सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों का इंतजार होगा खत्म, सीएम नीतीश इस दिन बाटेंगे नियुक्ति पत्र

 

बिहार शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित प्रथम सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों का इंतजार खत्म होने वाला है. इन शिक्षकों को 20 नवंबर को विशिष्ट अध्यापक का नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा.

इसके लिए राज्य स्तर पर अधिवेशन भवन में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जहां सीएम नीतीश कुमार स्वयं नियुक्ति पत्र बांटेंगे. इससे संबंधित निर्णय बुधवार को शिक्षा विभाग की हुई उच्चस्तरीय बैठक में लिया गया.

प्रखंड और जिला स्तर पर शिक्षकों को बांटे जाएंगे नियुक्ति पत्र

जानकारी के अनुसार अधिवेशन भवन में करीब 200 नियुक्ति पत्र बांटे जाने की योजना है. शेष नियुक्ति पत्र भी 20 नवंबर को जिला और प्रखंड स्तर पर बांटे जाएंगे. दरअसल विभाग नहीं चाहता कि सक्षमता परीक्षा पास कर काउंसलिंग में सफल हुए सभी 1.39 लाख शिक्षकों को एक ही जगह नियुक्ति पत्र बांटे जाएं. इससे व्यवस्था में कई तरह की असुविधा हो सकती है. इसलिए विभाग ने प्रखंडवार नियुक्ति पत्र बांटने की रणनीति बनाई है.

विशिष्ट शिक्षक बनने पर क्या होगा फायदा
नियुक्ति पत्र मिलते ही ये सभी शिक्षक जिन्होंने सक्षमता परीक्षा पास कर ली है और काउंसलिंग में सफल रहे हैं, वे विशिष्ट शिक्षक बन जायेंगे. विशिष्ट शिक्षक बनने पर इन्हें राज्य सरकार के अन्य कर्मचारियों की तरह सारी सुविधाएं मिलेंगी. फिलहाल ये लोग नियोजित शिक्षक के तौर पर काम कर रहे थे.

1.87 लाख शिक्षकों ने पास की थी प्रथम सक्षमता परीक्षा

नियोजित शिक्षकों के लिए आयोजित पहली सक्षमता परीक्षा में करीब 1.87 लाख नियोजित शिक्षक उत्तीर्ण हुए थे. विभिन्न कारणों से करीब 48 हजार शिक्षकों की काउंसलिंग अब तक नहीं हो सकी है. इसलिए 20 नवंबर को काउंसलिंग में सफल 1.39 लाख नियोजित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे