बिहार के स्नातक व दक्षता पास नियोजित शिक्षक व बीएड +CTET -2  डिग्री धारी अभ्यर्थी 6 to 8 के अध्यपक के लिए भर सकते है BPSC का आवेदन 

0

 

बिहार के स्नातक व दक्षता पास नियोजित शिक्षक व बीएड +CTET -2  डिग्री धारी अभ्यर्थी 6 to 8 के अध्यपक के लिए भर सकते है BPSC का आवेदन 

B.Ed डिग्री धारी भी बनेंगे कक्षा 6 से आठवीं के अध्यापक

राज्य के सरकारी स्कूलों में डीएलएड योग्यता धारी अभ्यर्थियों के साथ ही बीएड  योग्यता धारी  व  नियोजित शिक्षक जो दक्षता पास किये हुए हैं  और स्नातक है भी कक्षा 6 से कक्षा 8 के अध्यापक बनने के लिए BPSC का फॉर्म भर सकते हैं । नियोजित शिक्षकों को CTET 2 परीक्षा पास करना जरूरी नहीं है । नियोजित शिक्षकों के लिए फिर से मिडिल स्कूलों में शिक्षक बनने का ये सुनहरा अवसर फिर से BPSC ने दिया है ।

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के लिए 70622 अध्यापकों की वैकेंसी में कक्षा 6 से कक्षा 8 के अध्यापकों के 3210 पद हैं इनमें ₹31982 पद शिक्षा विभाग के स्कूलों के लिए हैं बाकी 234 पद पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के स्कूलों के लिए है कक्षा 6 से कक्षा 8 के अध्यापक के पद स्नातक कोटि के हैं कक्षा 6 से कक्षा 8 के लिए गणित एवं विज्ञान सामाजिक विज्ञान तथा भाषा विषयों में अध्यापकों की नियुक्ति होनी है

कक्षा 6 से कक्षा 8 के अध्यापक पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक अहर्ता की बात करें तो बिहार लोक सेवा आयोग की वैकेंसी के मुताबिक अभ्यर्थी के लिए स्नातक होना अनिवार्य है साथ ही प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा अथवा कम से कम 50% अंक के साथ स्नातक या स्नातक उत्तर तथा B.Ed अथवा न्यूनतम 45% अंकों के साथ स्नातक एवं शिक्षा शास्त्र में एक वर्षीय स्नातक जो इस संबंध में समय-समय पर जारी किए गए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद मान्यता महामंडल तथा क्रियाविधि वन नियमों के अनुसार प्राप्त किया गया हो अथवा न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक एवं चार वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में स्नातक अथवा न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक एवं चार वर्षीय बीए बीएससी बेड या बेड बी बीएससी 8th अथवा न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक तथा एक वर्षीय बीएड अथवा न्यूनतम 55% अंकों के साथ हुआ उसके समक्ष ग्रेड के साथ स्नातक उत्तर और 3 वर्षीय एकीकृत बेड एडमिट जरूरी है

हालांकि शिक्षा शास्त्र में डिप्लोमा एवं B.Ed के लिए केवल भारतीय पुनर्वास परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम मान्य होगा ऐसे योग्यता प्राप्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति के बाद प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त 6 मा का विशेष प्रशिक्षण प्राप्त करना आवश्यक होगा संबंधित अध्यापक को इस प्रशिक्षण को पूरा करने के लिए 6 मा का सोवियत अवकाश मान्य होगा

कक्षा 6 से कक्षा 8 के भाषा विषय के अध्यापक पद के लिए स्नातक स्तर पर प्रतिष्ठा ऑनर्स अनुसांगिक यानी सब्सिडी विषय के रूप में संबंधित भाषा पढ़ना जरूरी है कक्षा 6 से आठवीं के सामाजिक विज्ञान के अध्यापक पद के लिए स्नातक स्तर पर इतिहास भूगोल राजनीति शास्त्र दर्शन शास्त्र अर्थशास्त्र वाणिज्य मनोविज्ञान समाजशास्त्र गृह विज्ञान में से कोई दो विषय स्नातक स्तर पर गठित पठित होना जरूरी है इसी प्रकार कक्षा 6 से कक्षा 8 के गणित एवं विज्ञान के अध्यापक पद के लिए स्नातक स्तर पर गणित भौतिकी रसायन जीव विज्ञान में से कोई दो विषय स्नातक स्तर पर गठित गठित होना जरूरी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे