सरकारी विद्यालयों में मात्र कितने शिक्षकों को ही एक साथ आकस्मिक अवकाश विशेषता अवकाश या अन्य किसी प्रकार का अवकाश देने का आदेश शिक्षा विभाग के ACS पाठक जी ने सभी जिलों के DEO ,DPO , BEO व HM को दिया है

0
n5677202321703468450854e9f30dd2461578b8417fb76874017956c96261ea0ffde84fb9a5a15703e9fd3c

सरकारी विद्यालयों में मात्र कितने शिक्षकों को ही एक साथ आकस्मिक अवकाश विशेषता अवकाश या अन्य किसी प्रकार का अवकाश देने का आदेश शिक्षा विभाग के ACS पाठक जी ने सभी जिलों के DEO ,DPO , BEO व HM को दिया है

शिक्षा विभाग में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए एक नया आदेश जारी कर दिया है अब सरकारी स्कूलों के शिक्षक कुल संख्या यानी कुल शिक्षकों की संख्या का मंत्र 10% शिक्षक की आकस्मिक अवकाश या विशेषता अवकाश या किसी अन्य प्रकार के अवकाश में रहेंगे 10% से अधिक शिक्षकों को कोई भी अवकाश नहीं दिया जाएगा शिक्षा विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि 10% से अधिक शिक्षकों को अवकाश देने वाले प्रधानाध्यापक पर कार्यवाही की जाएगी साथ ही ऐसे शिक्षकों पर भी कार्रवाई होगी जो 10% से अधिक छुट्टी पर जाएंगे उन्हें उनका वेतन काट लिया जाएगा शिक्षा विभाग में बड़े सख्त लहजे में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी वह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को साथ ही विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को यह आदेश दिया है कि अपने विद्यालय के मंत्र 10% शिक्षक को ही आप अवकाश दिन यानी 10 शिक्षक में से मात्र एक शिक्षक की अवकाश में रहेंगे

आगामी परीक्षा व लोकसभा चुनाव को देखते हुए एक साथ शिक्षकों के छुट्टी जाने पर रोक लगा दी गई है। इस संबंध में डीईओ ने पत्र निर्गत कर सभी प्रधानाध्यापकों को एक साथ दस प्रतिशत से अधिक शिक्षकों को छुट्टी नहीं देने का निर्देश दिया है।

निरीक्षण के समय अगर जिस विद्यालय में दस प्रतिशत से अधिक शिक्षकों को अवकाश पर पाया जाएगा, वहां के हेडमास्टर पर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

स्कूल प्रिंसिपल्स को सख्त निर्देश

डीईओ संजीव कुमार ने बताया कि मैट्रिक-इंटर परीक्षा समेत लोकसभा चुनाव को देखते हुए विद्यालय से एक साथ दस प्रतिशत से अधिक शिक्षकों को अवकाश लेने पर रोक लगा दी गई है। इसके लिए प्रधानाध्यापकों को स्पष्ट निर्देश दिया जा चुका है।

अलग से बनेगी अवकाश पंजी

अलग से अवकाश पंजी बनाने के लिए कहा गया है, ताकि निरीक्षण के समय उसका अवकलोकन किया जा सके। कहा कि बिना सक्षम प्राधिकार से अवकाश स्वीकृत कराए किसी भी शिक्षकों को छुट्टी स्वीकृत नहीं करेंगे। अगर जिस विद्यालय में इस तरह की विसंगति पाई जाएगी, वहां के प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की जाएगी।

सात प्रखंडों में शिक्षा पदाधिकारी ने संभाला कामकाज

सासाराम के सात प्रखंडों में शिक्षा पदाधिकारी ने योगदान कर कामकाज संभाल लिया है। डीईओ संजीव कुमार ने योगदान करने वाले बीईओ को सारा प्रभार देने का निर्देश प्रतिस्थापन अधिकारी को दिया है।

डीईओ के मुताबिक, प्रणव कुमार ने अकोढ़ीगोला, रजनीश कुमार ने तिलौथू, अफरोज आलम ने संझौली, प्राण रंजन प्रसाद ने राजपुर, सुमन कुमार श्रीवास्तव ने नोखा, मनोज कुमार ने सूर्यपुरा व राजेश कुमार ने शिवसागर प्रखंड में बीईओ के रूप में योगदान किया है।

लगभग एक सप्ताह पूर्व शिक्षा विभाग ने राज्य के विभिन्न् बुनियादी विद्यालय में कार्यरत शिक्षा अधिकारियों को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित किया था। इसके तहत जिले के 11 प्रखंड में नए बीईओ की पोस्टिंग की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *