शीतलहर को देखते हुए स्कूल टाइमिंग में हुआ बड़ा बदलाव , अब सरकारी स्कूलों का संचालन मात्र इतने बजे तक ही किया जाएगा , ये आदेश 4 जनवरी 2024 से होगा लागू
बड़ी खबर बिहार :–शीतलहर को देखते हुए स्कूल टाइमिंग में हुआ बड़ा बदलाव , अब सरकारी स्कूलों का संचालन मात्र इतने बजे तक ही किया जाएगा , ये आदेश 4 जनवरी 2024 से होगा लागू
राज्य में पड़ रही भीषण शीतलारी को देखते हुए आखिरकार शिक्षा विभाग ने बच्चों के लिए शिक्षक अवधि में परिवर्तन करने का फैसला किया है ।
इस संबंध में अपर मुख्य सचिव के पाठक से आदेश मिलने के बाद आयुक्त पूर्णिया ने एक पत्र अपने पूर्णिया आयुक्त अंतर्गत चार जिला जिसमें अररिया पूर्णिया किशनगंज और कटिहार के लिए एक आदेश निर्गत किया है ।
इस आदेश में पूर्णिया आयुक्त ने सभी जिलों को या निर्देश दिया है कि 31 जनवरी 2024 तक राज्य के सभी स्कूलों का संचालन व शिक्षक अवधि प्रातः 10:00 बजे से 3:30 तक किया जाएगा इसी अवधि के अंतर्गत कमजोर बच्चों के लिए चल रहे मिशन दक्ष कक्षा का भी आयोजन किया जाएगा जबकि कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के बच्चों के शिक्षक अवधि 9:30 से 4:00 बजे शाम तक संचालित की जाएगी ।
इसमें भी विशेष कक्षा का आयोजन इसी अवधि में किया जाएगा पूर्णिया आयुक्त महोदय ने आदेश जारी करते हुए कहा कि विद्यालय के शिक्षक प्रातः 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक अपने विद्यालय में प्रतिदिन की तरह बने रहेंगे जबकि कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के बच्चों को 3:30 बजे छुट्टी दी जाएगी और कक्षा 9 से कक्षा 12 के बच्चों को 4:00 बजे छुट्टी हो जाएगी ।
पूर्णिया आयुक्त ने इस संबंध में अपने अधीनस्थ चारों जिलों के जिला पदाधिकारी को निर्देशित किया है कि वह अपने स्तर से भी इस संबंध में पत्र निर्गत कर जिला के सभी विद्यालयों को इसकी सूचना दें इस आदेश का पालन 4 जनवरी से किया जाएगा