राजभर के विद्यालयों की निगरानी और सख्ती और बढ़ेगी :-शिक्षा विभाग बिहार
राजभर के विद्यालयों की निगरानी और सख्ती और बढ़ेगी :-शिक्षा विभाग बिहार
राज्य के विद्यालयों की मॉनिटरिंग व्यवस्था को और सर्च किया जाएगा इसको लेकर ही पूर्व में सभी जिलों और प्रखंडों में परियोजना प्रबंधन इकाई गठित की गई है अब विभाग में निर्णय लिया है इन प्रबंधन इकाइयों के कार्यों का आकलन होगा
सिकाई में कार्यरत कर्मियों की योग्यता भी देखी जाएगी विभाग में अधिक कमेटी बनाई है मकसद पीने कार्यों को और पढ़ाई बनाना है शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव के पाठक के निर्देश पर अगस्त 2023 में अधिकारियों का गठन जिला प्रखंड स्तर पर हुआ था ।
श्री पाठक ने विद्यालयों को प्रतिदिन निरीक्षण से लेकर कई नई पहल की थी इसमें विभिन्न तरह के आखिरी व्यक्तित्व किए जाने थे पुराने आंकड़ों को आवेदन किया जाना था मॉनिटरिंग व्यवस्था को दुरुस्त करना था किसी मकसद से युक्त इकाइयों का गठन किया गया था।
इसमें कहा गया था कि जिला शिक्षा पदाधिकारी विभिन्न कार्यों के लिए इन इकाइयों का सहयोग प्राप्त करेंगे मुख्य रूप से विद्यालयों में चल रहे निरीक्षण कार्य साफ सफाई और स्कूलों के कमरों के निर्माण आदि से संबंधित आखिरी अपडेट करने की भी इन्हें जिम्मेदारी दी गई है प्रतिदिन विभाग को पहुंच रही है जिला अधिकारियों में एक-एक प्रबंधक के अलावा प्रोग्रामर लिखा विशेषज्ञ लेखा सहायकों की तैनाती की गई है