साक्षमता परीक्षा के विरोध में धरना धरना प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई शिक्षा विभाग में सभी जिलाधिकारी को भेजा पत्र

0

साक्षमता परीक्षा के विरोध में धरना धरना प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई शिक्षा विभाग में सभी जिलाधिकारी को भेजा पत्र

जिलाधिकारी को प्राथमिक की दर्ज करने का शिक्षा विभाग का निर्देश आईपीसी की धारा 186 और 187 के तहत कार्रवाई को अधिकृत किए गए हर जिले के डीएम

राज्य में साक्षमता परीक्षा के विरोध में धरना प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों पर शिक्षा विभाग ने भारी कार्रवाई करने का मन बना लिया है ऐसे शिक्षकों को फोटो और वीडियो के माध्यम से चिन्हित कर उन पर प्राथमिक दर्ज करने का आदेश शिक्षा विभाग ने जिले के सभी जिलाधिकारी को स्पष्ट रूप से दे दिया है

शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव के हस्ताक्षर से राज्य के सभी जिलों के जिलाधिकारी को दिए गए निर्देश में कहा गया है कि साक्षमता परीक्षा का विरोध करने वाले शिक्षकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 186 और धारा 187 तथा अन्य सुसंगत धाराओं के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कारण

जिलाधिकारी को दिए गए निर्देश में शिक्षा विभाग ने कहा है कि धरना प्रदर्शन में शामिल होने वाले शिक्षकों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ विभाग के नियमावली के तहत अनुशासनिक कार्रवाई भी प्रारंभ की जाए जिलाधिकारी को दिए गए निर्देश में माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने स्पष्ट रूप से कहा कि विभिन्न माध्यम से सूचना मिली है कि नियोजित शिक्षकों की तरफ से साक्षमता परीक्षा का बहिष्कार करने एवं 13 फरवरी को विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन करने की घोषणा की गई है क्योंकि 13 फरवरी को विद्यालय खुले रहेंगे इसलिए ऐसी स्थिति में शिक्षकों के विद्यालय छोड़कर ऐसे धरना प्रदर्शनों में शामिल होने से यह स्पष्ट होगा कि विद्यालयों के शिक्षण कार्य में बाधा उत्पन्न की जा रही है जिलाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि यदि आपके जिले में नियोजित शिक्षकों की तरफ से किसी भी प्रकार की धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा जाता है तो उसे आईपीसी की धारा 141 के तहत अनलॉक फुल असेंबली मानते हुए आवश्यकता अनुसार कार्रवाई की जाए

उल्लेखनीय है कि विभिन्न शिक्षक संगठनों ने तय किया है कि नियोजित शिक्षक परीक्षा फॉर्म नहीं भरेंगे तथा साक्षमता परीक्षा का बहिष्कार करेंगे दरअसल शिक्षा विभाग में नियोजित शिक्षकों को राजकर्मी बनाने के लिए उनको साक्षमता लेने का फैसला किया है

साक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण होने के लिए नियोजित शिक्षकों को तीन विकल्प दिए गए हैं परीक्षा पास नहीं करने पर उन्हें सेवा मुक्त करने की अनुशंसा इससे संबंधित कमेटी द्वारा की जा चुकी है साक्षमता परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा ऑनलाइन यानी कंप्यूटर बेस्ड ली जाएगी पहले साक्षमता परीक्षा 26 फरवरी से 13 मार्च के बीच होनी है इसमें बैठने के लिए 1 फरवरी से ही ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे हैं ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 फरवरी रखी गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे