अभी अभी नीतीश केबिनेट की बैठक हुई खत्म , कुल 14 एजेंडों पर नीतीश केबिनेट ने लगाई मोहर

0
n5807759861707217773935e673afe650f7128b4285d68cb1ed4c2bc25c7fc11d20ca159ed824f70dfafa1c

अभी अभी नीतीश केबिनेट की बैठक हुई खत्म , कुल 14 एजेंडों पर नीतीश केबिनेट ने लगाई मोहर

 

सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में मंगलवार (6 फरवरी) को कैबिनेट की बैठक हुई. इसमें कुल 14 एजेंडों पर मुहर लगी है. गांव के विकास के लिए नीतीश सरकार ने खजाना खोला है.

6 हजार 10 करोड़ 10 लाख 48 हजार की लागत से 2165 नए पंचायत भवन बनाने की स्वीकृति दी गई है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में 1082 और सामान्य क्षेत्र में 1083 नई पंचायत भवन बनेंगे. वहीं इंजीनियरिंग के छात्रों को भी तोहफा दिया है. 10 हजार का स्टाइपेंड मिलेगा.

मंत्री परिषद की बैठक में विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी की बहाली में बड़ी राहत दी है. विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी की नियुक्ति के लिए विभाग द्वारा विज्ञापन संख्या 02/2022 के अंतर्गत आवेदन करने वाले आवेदक को परीक्षा शुल्क नहीं लिया गया था. बिहार कर्मचारी चयन आयोग पटना द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाना है जिसके तहत 346777 आवेदकों से प्राप्त होने वाली परीक्षा शुल्क को माफ करने की स्वीकृति कैबिनेट में मिली है. अब आवेदक को परीक्षा शुल्क दिए बिना ही आयोजित परीक्षा में भाग लेने का अवसर मिलेगा.

इसके साथ ही विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अधीन संचालित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को इंटर्नशिप देने का निर्णय मंत्रिपरिषद की बैठक में लिया गया है. राज्य सरकार की संचालित परियोजना में प्राथमिकता के आधार पर इंटर्नशिप का अवसर प्रदान किया जाएगा. इसके लिए छात्र-छात्राओं को 10000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.

कई पदों का हुआ सृजन

बिहार विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से पटना इंजीनियरिंग कॉलेज (NIT) में फर्नीचर सहित निर्माण कार्य के विस्तार के लिए 47.76 करोड़ रुपये की मंजूरी कैबिनेट से मिली है. पशु एवं मत्स्य विभाग की ओर से राष्ट्रीय पशुधन स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत केंद्र के 95 करोड़ 75 लाख 57 हजार एवं राज्य के मद से खर्च होने वाले 64 हजार 50 लाख 38 हजार की स्वीकृति मिली है. वहीं योजना विकास विभाग की ओर से मौसम सेवा केंद्र के लिए 43 तकनीकी पद के सृजन की स्वीकृति मिली है. इनमें संयुक्त निदेशक एक पद, वरीय, वैज्ञानिक अधिकारी के दो पद, वैज्ञानिक अधिकारी के छह पद, कनीय वैज्ञानिक अधिकारी के 10 पद, तकनीकी सहायक के आठ पद और क्षेत्रीय तकनीकी वैज्ञानिक सहायक के 16 पद शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे