Bihar Niyojit Shikshak News शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने नियोजित शिक्षकों से सम्बंधित मुद्दों पर की प्रेस वार्ता
Bihar Niyojit Shikshak News शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने नियोजित शिक्षकों से सम्बंधित मुद्दों पर की प्रेस वार्ता
Bihar Niyojit Shikshak News बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों को बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा से नियोजित शिक्षकों के हक में फैसला लेते आ रहे हैं । हमलोग नियोजित शिक्षकों के जायज मांग के साथ है ।
नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा 3 बार ऑनलाइन और 2 बार ऑफलाइन होगी साथ ही परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को जिला से बाहर नही भेजा जाएगा बल्कि जिला में ही उनकी नई नियुक्ति की जाएगी ।इसलिए नियोजित शिक्षकों से मेरा अनुरोध है कि घबराए नही ।
बिहार के करीब पौन चार लाख नियोजित शिक्षकों को बिहार सरकार ने राहत दी है। सक्षमता परीक्षा को लेकर बिहार सरकार ने नियोजित शिक्षकों की मांग मान ली है।
अब नियोजित शिक्षकों को तीन बार की जगह पांच बार सक्षमता परीक्षा देने का मौका मिलेगा। इस बात की जानकारी खुद राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने दी।
विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Choudhary) ने गुरुवार को पटना में प्रेस ब्रीफिंग के दौरान सक्षमता परीक्षा को लेकर अहम जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सलाह पर जो तीन परीक्षाएं ऑनलाइन हो रही हैं, उनके अलावा दो लिखित परीक्षाओं का भी मौका दिया जाएगा। यानी कि अब कुल पांच परीक्षाओं का मौका दिया जाएगा।
बता दें कि नियोजित शिक्षक बीते लंबे समय से लिखित परीक्षा कराए जाने की मांग कर रहे थे। उनकी इस मांग को आखिरकार बिहार सरकार ने मान लिया है। शिक्षा मंत्री ने यह भी बताया कि नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिए जाने की प्रक्रिया चल रही है।
सक्षमता परीक्षा को लेकर शिक्षकों को घबराने की जरूरत नहीं: केके पाठक
इससे पहले शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सक्षमता परीक्षा को लेकर जानकारी दी थी। उन्होंने बीते दिनों कहा कि सक्षमता परीक्षा को लेकर शिक्षकों को घबराने की जरूरत नही। परीक्षा में सरल प्रश्न पूछे जाएंगे। मुख्यमंत्री ने इसको लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं। इतना ही नहीं, बीपीएससी परीक्षा की तरह प्रश्न पत्र कठिन नहीं होंगे।