Bihar Teacher Salary के के पाठक फिर से आए एक्शन में , पहले शिक्षकों और अधिकारियों की ली परीक्षा , अब काटी सैलरी
Bihar Teacher Salary के के पाठक फिर से आए एक्शन में , पहले शिक्षकों और अधिकारियों की ली परीक्षा , अब काटी सैलरी
Bihar Teacher Salary बोचहां और गायघाट के तीन स्कूल को 9 बजे के बाद भी बंद रखने के मामले में एक्शन लिया गया है। शिक्षकों का चार दिन तो स्कूलों की जांच में गए अधिकारी व कर्मी का सात दिन का वेतन कटेगा।
बुधवार को पटना बुलाए गए 14 अधिकारी-कर्मी और शिक्षकों को लेकर यह आदेश दिया गया है।
अपर मुख्य सचिव ने इनकी तीन घंटे की परीक्षा भी ली। बोचहां और गायघाट के तीन स्कूल को 9 बजे के बाद भी बंद रखने के मामले में एक्शन लिया गया है। अपर मुख्य सचिव ने इन स्कूलों में जुलाई से लेकर अब तक की जांच करने वाले अधिकारियों-कर्मियों को पटना तलब किया था।
तीन घंटे का एग्जाम, फिर सैलरी काटने का आदेश
बुधवार को पटना पहुंचे शिक्षकों और हेडमास्टर की तीन घंटे की परीक्षा ली गई। इसमें एफएलएन से लेकर ट्रेनिंग से संबंधित अलग-अलग सवाल पूछे गए। सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक शिक्षक और अधिकारियों को अलग-अलग रखा गया। किसी भी शिक्षक को एक दूसरे से बातचीत नहीं करने दी गई। परीक्षा के बाद उन सभी शिक्षकों को रोका गया।
तीन घंटे की परीक्षा की यह अनोखी सजा चर्चा का विषय बना रहा। अपर मुख्य सचिव ने आदेश दिया कि अगर इस तरह का मामला फिर आता है तो संबंधित सभी अधिकारी-कर्मी हर रविवार को पटना में ही रहेंगे।