के पाठक ने लिया ऐतिहासिक फैसला , ACS के फैसले का पूरे बिहार में हो रही है खूब तारीफ 

0

के के पाठक ने लिया ऐतिहासिक फैसला , ACS के फैसले का पूरे बिहार में हो रही है खूब तारीफ 

 

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) के एक ऐतिहासिक फैसले की पूरे बिहार में तारीफ हो रही है। केके पाठक ने यह फैसला लेकर बिहार के सभी गरीब बच्चों का सपना पूरा कर दिया है।

केके पाठक ने बच्चों की मुश्किलें कम कर दी हैं।

केके पाठक ने पूरे राज्य में बेंच-डेस्क की व्यवस्था करने के लिए कहा

दरअसलस केके पाठक (KK Pathak) ने 31 मार्च से पहले राज्य के सभी माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालयों में जीर्णोद्धार का काम पूरा कराने का आदेश दिया है। इस संबंध में उन्होंने सभी जिलाधिकारी को स्पष्ट कहा है कि 680 करोड़ रुपये सभी जिलों को बेंच-डेस्क की खरीद हेतु दिए गए हैं। बच्चों को अब जमीन पर नहीं बैठने देना है। बच्चों को ठंड में काफी दिक्कत होती है।

केके पाठक ने कहा कि इस राशि से तय अवधि से पहले विद्यालयों में गुणवत्ता पर ध्यान देते हुए फर्नीचर उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अपने निर्देश में कहा कि विद्यालयों में अवकाश के दिनों में विशेष अभियान चलाकर, जहां फर्नीचर की आवश्यकता है वहां आपूर्ति सुनिश्चित करें। साथ ही उसकी गुणवत्ता और मात्रा की जांच करें।

जिला शिक्षा अधिकारी अवकाश के दिनों में भी विद्यालय परिसर को खुलवाना सुनिश्चित करें, ताकि जीर्णोद्धार या मरम्मत का कार्य पूरा किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे