तकनीकी कारणों से सक्षमता परीक्षा हुई स्थगित ,  आज की दूसरी पाली की परीक्षा रद्द

0
n586896476170904048010322e852a1f3d65a9c04aa85da5b316476ba6ddae90922257f9de0a44cd89f32ca

तकनीकी कारणों से सक्षमता परीक्षा हुई स्थगित ,  आज की दूसरी पाली की परीक्षा रद्द , 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आयोजित की जा रही सक्षमता परीक्षा (प्रथम) की दूसरी पाली स्थगित हो गई है। इस बात की सूचना परीक्षा नियंत्रण विभाग ने पत्र जारी करते हुए दी है।

शेष परीक्षा अपने पूर्व निर्धारित समय पर ली जाएगी।

क्या लिखा है जारी किये गये पत्र में


बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा नियंत्रक ने पत्र जारी करते हुए बताया कि 27 फरवरी के दूसरी पाली की सक्षमता परीक्षा (प्रथम) अपरिहार्य तकनीकी कारणों से स्थगित कर दी गई है। उक्त पाली के लिए निर्धारित परीक्षार्थियों के परीक्षा आयोजन की तिथि और पाली की सूचना समाचार पत्रों के माध्यम से बाद में प्रकाशित कर सूचना दी जाएगी। 28 फरवरी को शेष तिथि और पाली की परीक्षाएं निर्धारित तिथि और पाली के अनुसार आयोजित की जाएगी।

26 फरवरी से चल रही है सक्षमता परीक्षा


शिक्षकों के लिए सक्षमता परीक्षा (प्रथम) का आयोजन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ले रही है। यह परीक्षा 26 फरवरी से शुरू हुई है जो 06 मार्च तक चलेगी। यह परीक्षा बिहार के 9 जिलों के कुल 52 कंप्यूटर केंद्रों पर आयोजित की गई है। परीक्षा प्रतिदिन दो पालियों में ली जा रही है।

जानिए नियोजित शिक्षकों के लिए क्या है रिपोर्टिंग टाइम


शिक्षकों के लिए कंप्यूटर केंद्र पर शिक्षकों के लिए प्रथम पाली में सुबह 8:30 बजे से 09:30 बजे तक रिपोर्टिंग टाइम दिया गया है, जबकि परीक्षा 10:00 बजे सुबह से 12:30 बजे शाम तक चलेगी। वहीं दूसरी पाली केलिए रिपोर्टिंग टाइम 01:30 बजे दोपहर से 02:30 बजे निर्धारित किया गया है। परीक्षा 3:00 बजे से शुरू होकर शाम के 05:30 बजे तक चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे