बैकफुट पर नीतीश सरकार , स्वास्थ्य विभाग की 4500 की बहाली हुई रदद्

0

बैकफुट पर नीतीश सरकार , स्वास्थ्य विभाग की 4500 की बहाली हुई रदद्

 

स्वास्थ्य विभाग की बहाली रद्द,जारी हुआ नोटिफिकेशन, बैकफुट पर नीतीश – सम्राट!45 सौ अनारक्षित श्रेणी में जीरो बहाली का विज्ञापन हुआ था जारी

बिहार के स्वास्थ्य विभाग से बीते दिनों 4500 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की वैकेंसी आई थी. इसमें सामान्य वर्ग के लिए एक भी सीट नहीं थी. सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर आपत्ति जतानी शुरू की तो मामला तूल पकड़ना शुरु किया तो नीतीश सरकार को बैकफुट पर होना पड़ा और आखिरकार स्वास्थ्य विभाग ने बहाली रद्द कर दिया है.

बिहार के स्वास्थ्य विभाग में कम्युनिटी हेल्थ अफसरों के 4500 पद पर निकली भर्ती को रद्द कर दिया गया है. इस संबंध में मंगलवार को बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है. अभी से कुछ दिन पहले ही इस वैकेंसी को निकाला गया था. इस बहाली में सामान्य श्रेणी के लिए एक भी पद नहीं थे. जिसका लगातार छात्र विरोध कर रहे थे. पिछले तीन दिनों से अभ्यर्थी सोशल मीडिया पर ‘#सवर्ण विरोधी BJP’ लिखकर इसे ट्रेंड करवा रहे थे. ऐसे में अब इस वैकेंसी को रद्द कर दिया गया है.

इसके बाद जब सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर आपत्ति जतानी शुरू की तो मामला सुर्खियों में आ गया. उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पूरा मामला उन्हें पता नहीं है. वे स्वास्थ्य विभाग से इस संबंध में बात करेंगे. उन्होंने कहा किसी को भी निराश नहीं किया जाएगा और जिसका जो हक है, वह उसे दिया जाएगा.

वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू हो रही थी और 30 अप्रैल आवेदन की आखिरी तिथि थी. बता दें कि सामान्य श्रेणी के लिए 0, ईबीसी के लिए 1345, ईबीसी महिला के लिए 331, बीसी के लिए 702, बीसी महिला के लिए 259, एससी के लिए 1279, एससी महिला के लिए 230, एसटी के लिए 95, एसटी महिला के लिए 36, ईडब्ल्यूएस के लिए 145 और ईडब्ल्यूएस महिला के लिए 78 सीटें थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे