TET ही नही बल्कि मैट्रिक व इंटरमीडिएट के एक ही सर्टिफिकेट पर कई नियोजित शिक्षक सरकारी स्कूलों में है पदस्थापित, इस तरह की फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ से शिक्षा विभाग में मचा कोहराम

0
IMG-20240403-WA0051

TET ही नही बल्कि मैट्रिक व इंटरमीडिएट के एक ही सर्टिफिकेट पर कई नियोजित शिक्षक सरकारी स्कूलों में है पदस्थापित, इस तरह की फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ से शिक्षा विभाग में मचा कोहराम

एक ही सर्टिफिकेट पर TET ही नहीं बल्कि मैट्रिक व इंटर प्रमाण पत्र पर भी दो-दो शिक्षक है सरकारी स्कूलों में पदस्थापित । 420 शिक्षक अभी 420 की सूची में है इनमें मुजफ्फरपुर जिले के भी कई नियोजित शिक्षक शामिल है डेट के एक रोल नंबर पर दो और उससे अधिक शिक्षकों की नौकरी करने के मामले में जांच के दौरान लगातार कई नए-नए फर्जी वाले सामने आ रहे हैं टेट सर्टिफिकेट ही नहीं कई शिक्षकों के तो मैट्रिक और इंटर के प्रमाण पत्र भी एक ही है साक्षमता परीक्षा में शामिल नियोजित शिक्षकों के भौतिक सत्यापन में टीईटी के अलावा कई अन्य फारसी वाले सामने आने से शिक्षा विभाग के कान खड़े हो गए हैं

खा लिया है की जांच में पहुंचने वाले शिक्षकों में कई के सर्टिफिकेट फर्जी निकले हैं जिले से भी दोबारा जांच के लिए पहुंचने वाले तीन शिक्षकों के सर्टिफिकेट फर्जी निकले हैं शनिवार को इन शिक्षिकाओं के सर्टिफिकेट की जांच की गई तीनों एक ही जगह की है जांच में मूल प्रमाण पत्र की जगह टेट की फोटो कॉपी लेकर भी शिक्षक पहुंच रहे हैं जिले से भी ऐसी एक शिक्षिका यहां पकड़ी गई है

जहां से पहुंचने वाले कई ऐसे भी शिक्षक हैं जिनके टेट ही नहीं मैट्रिक और इंटरमीडिएट के सर्टिफिकेट भी एक ही हैं जिले में 58 शिक्षक की सूची जारी हुई है जो एक ही रोल नंबर पर अलग-अलग जगह पर और अलग-अलग स्कूलों में कार्यरत हैं राज स्तरीय जांच टीम में शामिल अब्दुल सलाम अंसारी ने बताया कि मूल सर्टिफिकेट इन शिक्षकों के पास था ही नहीं यही नहीं जांच टीम के सामने कई में एक से डेढ़ लाख में सर्टिफिकेट खरीदने की भी बात का बोली है कहीं नहीं लिखित विद्या है उन्होंने टेट का सर्टिफिकेट खरीदा था मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे