बिहार में जुगाड़ से बना रहे हैं मास्टर व डॉक्टर , 10 लाख रुपए तक मे  बेचा जा रहा है डिग्री , STF ने किया खुलासा 

0

बिहार में जुगाड़ से बना रहे हैं मास्टर व डॉक्टर , 10 लाख रुपए तक मे  बेचा जा रहा है डिग्री , STF ने किया खुलासा 

ऐसी जानकारी मिली है कि बिहार के लोग अब जुगाड़ से भी मास्टर व डॉक्टर बन जा रहे हैं उत्तर प्रदेश का डुमरान गिरोह और बिहार में साकिब तबरेज ऐसे लोगों की फर्जी डिग्री उपलब्ध करा रहा है  ।

भागलपुर मुंगेर पूर्णिया किशनगंज अररिया में भी फर्जी डिग्री तैयार कर बेचने वाले की रोज सक्रिय उत्तर प्रदेश एसटीएफ के हाथ लगे मुजफ्फरपुर के मोहम्मद इमरान यह इस ग्रहण के सरगना है इससे पूछताछ के क्रम में कई चौंकाने वाली जानकारियां भी सामने आई है उसने बताया कि उसका गृह तबरेज गिरोह को फर्जी वीएमएस B.Ed बीटीसी की डिग्री बेचा करता है तबरेज गिरोह के मोहम्मद कासिम आरिफ बैग और बदरूद जम के मोबाइल नंबर यूपी पुलिस के हाथ लगे हैं ।

जिसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने पटना पुलिस मुख्यालय से संपर्क साध बिहार में सक्रिय साकेत गिरोह की जानकारी मांगी है बिहार में फर्जी डिग्री के सारे शिक्षक बच्चों का भविष्य अंधकार में धकेलना और आयुर्वेद चिकित्सक बन आमजन की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले शातिर अब एसटीएफ के रडार पर आ गए हैं

खुलने लगी गिरोह की सक्रियता की गांठ

यूपी में हाल ही में सिपाही भर्ती परीक्षा में परीक्षार्थियों के बदले दूसरे की परीक्षा में शामिल कराकर पास करने और प्रश्न पत्र लेख मामले में तकनीकी निगरानी में कासिम आरिफ बदरू जमा की सक्रियता मुंगेर भागलपुर और किशनगंज में मिलने की बात सामने आई है उसके बाद से फर्जी बीएमसी B.Ed बीटीसी की डिग्री बेचने और आयुर्वेद चिकित्सक बनने वाली तबरेज गिरोह से जुड़े शातिर और फर्जी आयुर्वेद डॉक्टर और शिक्षक बनने वालों की तलाश शुरू की गई है तबरेज गिरोह के तीनों साथी बिहार के अलावा पश्चिम बंगाल और झारखंड में भी फर्जी डिग्री भेज चुके हैं अब उन पर भी सिकंदरा कसा जाएगा

10 लख रुपए तक में बिक रही है फर्जी डिग्री

ग्रहों के साथी राजीव गांधी हेल्थ एंड साइंस यूनिवर्सिटी कर्नाटक के नाम से फर्जी डिग्री तैयार कर 8 से 10 लख रुपए में बेचा करते थे यह जानकारी जांच के क्रम में सामने आई है इमरान के पास से कई विश्वविद्यालय की फर्जी डिग्री के प्रारूप लेटर है और मोर बरामद हुए थे यूपीएसटीएफ की जांच में चिन्हित 36 लोगों के साथ-साथ इस गिरोह के संचालक इमरान और इमरान के विरुद्ध उप निरीक्षक दिलावर सी नेगी की अर्जी पर नेहरू कॉलोनी थाने में केस दर्ज कराया जा चुका है जिसकी जांच के क्रम में बिहार में सक्रिय तबरेज गिरोद की गांठ खुली है पता चला कि इमरान गिरोह से मिलकर यह किस तरह तबरेज और गोल्डन गैंग के मोहम्मद नसीरुद्दीन कासिम इमरान और इमरान फर्जी डिग्री का सौदा किया करते थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे