सरकारी स्कूल में गैस सिलेंडर हुई ब्लास्ट, MDM बनने के दौरान स्कूल में गैस सिलेंडर हुई ब्लास्ट, रसोइया सहित शिक्षक व बच्चे भी झुलसे ,
सरकारी स्कूल में गैस सिलेंडर हुई ब्लास्ट, MDM बनने के दौरान स्कूल में गैस सिलेंडर हुई ब्लास्ट, रसोइया सहित शिक्षक व बच्चे भी झुलसे ,
बिहार के भागलपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां मिड डे मील बनाने के दौरान सरकारी स्कूल में सिलेंडर ब्लास्ट हो गई। वहीं इस घटना में रसोईया और कई शिक्षक झुलस गए। बताया जा रहा है कि घटना के समय स्कूल में कुल 80 बच्चे मौजूद थे।
हालांकि किसी बच्चे की हताहत की कोई खबर समाने नहीं आई है। वहीं इस घटना से स्कूल में हड़कंप मच गया।
मामला नवगछिया पुलिस जिला का है। जहां नवगछिया पुलिस जिला के प्राथमिक विद्यालय नासी टोला मदरौनी में शुक्रवार को बच्चों के लिए मिड डे मील बनाते समय सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इस धमाके के दौरान स्कूल की रसोइया व प्रधान शिक्षक समेत अन्य कुछ शिक्षक इसकी चपेट में पड़ गए। रसोइया व शिक्षक बुरी तरह झुलस गए हैं।
घायलों में हेडमास्टर इंद्रजीत, असिस्टेंट मास्टर विपिन कुमार और स्कूल की रसोईया सविता देवी शामिल हैं। घटना के बाद विद्यालय में अफरा तफरी का माहौल बन गया। मामला रंगरा थाना क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय नासी टोला का है। फिलहाल अन्य शिक्षकों ने घायल को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। स्थानीय सूत्रों के मानें तो स्कूल में खाना बनाने के दौरान गैस लीकेज हो गया जिसके बाद सिलेंडर ब्लास्ट हो गया इस हादसे में किसी बच्चे को कोई नुकसान नहीं पहुंची है।
घटना को लेकर स्कूल के शिक्षक संतोष कुमार ने बताया कि गैस चूल्हे में आग लगा रहे थे, जो जल नहीं रहा था, इसी दरमियान सिलेंडर ब्लास्ट हो गया, जिसमे तीन लोग घायल हुए है। बच्चों में कोई हताहत नहीं हुए है। जिस समय यह घटना हुई उस समय स्कूल में 80 बच्चे मौजूद थे।