बिहार में अधिकारी नही रोबोट चला रहा है शिक्षा विभाग, इसे मानव सम्वेदना से कोई मतलब नहीं, गिरीरज सिंह ने कहा नीतीश और पाठक बीजेपी का बंटाधार करने में है जुटे, स्कूल बंद फिर भी शिक्षकों की छुट्टी नही 

0

बिहार में अधिकारी नही रोबोट चला रहा है शिक्षा विभाग, इसे मानव सम्वेदना से कोई मतलब नहीं, गिरीरज सिंह ने कहा नीतीश और पाठक बीजेपी का बंटाधार करने में है जुटे, स्कूल बंद फिर भी शिक्षकों की छुट्टी नही 

केद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शिक्षकों एवं स्कूलों के मुद्दे पर बिहार शिक्षा विभाग पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) केके पाठक पर हमला बोलते हुए कहा कि शिक्षा विभाग को रोबोट चला रहा है।

राज्य में स्कूल बंद रहने पर भी शिक्षकों को काम पर बैठाया जा रहा है। गिरिराज ने कहा कि ऐसा लगता है कि शिक्षा विभाग में कोई व्यक्ति नहीं है, जिसमें संवेदना हो। तुगलकी कानून चलाया जा रहा है। इससे राज्य सरकार की छवि को नुकसान हो रहा है। बता दें कि भीषण गर्मी के चलते बिहार के स्कूलों में 8 जून तक बच्चों की छुट्टी कर दी गई है।

गिरिराज सिंह ने नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए ली जाने वाले दक्षता परीक्षा पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अगर परीक्षा लेनी है तो आईएएस अफसरों की ली जाए। 16-17 साल काम कराने के बाद शिक्षकों की परीक्षा क्यों ली जा रही है। केंद्रीय मंत्री ने पटना में बुधवार को मीडिया से बातचीत में ये बातें कहीं।

गिरिराज ने इस दौरान विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पंडित नेहरू की गलतियों का खामियाजा आज भी देश भुगत रहा है। मणिशंकर अय्यर देश के लोगों को क्या समझते हैं। हम पीओके को 1971 में ही ले सकते थे। मोदी सरकार पर आरोप लगाने वाले बताएं कि क्या कांग्रेस ने देश से गरीबी दूर कर दी। धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण देकर हिंदुओं की नौकरी छीनी जा रही है।

उन्होंने आगे कहा कि आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव टोपी पहन रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को देश से कोई प्रेम नहीं है। वे चार जून के पहले ही कहीं बाहर जाएंगे। लालू को मुसलमानों पर भरोसा है। उनके लिए एक ही स्थान मस्जिद बचा है। वे नमाज भी अदा करेंगे। चुनाव प्रचार के लिए उनकी तबीयत ठीक रहती है, जेल जाते समय खराब हो जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे