बिहार में 28 जून को हुए हेडमास्टर की परीक्षा में हुआ हंगामा , भड़के अभ्यर्थी, दौरे दौरे परीक्षा केंद्र पर पहुंचे जिलाधिकारी

0

बिहार में 28 जून को हुए हेडमास्टर की परीक्षा में हुआ हंगामा , भड़के अभ्यर्थी, दौरे दौरे परीक्षा केंद्र पर पहुंचे जिलाधिकारी

 

बिहार में बीपीएससी द्वारा आयोजित हेडमास्टर पद के लिए आयोजित लिखित परीक्षा को लेकर मुजफ्फरपुर के एक केंद्र पर जमकर हंगामा हुआ. मुजफ्फरपुर के खबरा स्थित रिजोनेंस इंटरनेशनल स्कूल में परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया.

परीक्षार्थियों का आरोप है कि प्रश्न पत्र जो दिया गया, वह फटा हुआ था. ऐसे में परीक्षार्थियों को आशंका थी कि प्रश्न पत्र पहले से लीक है. इस हंगामे की वजह से कई घंटे तक परीक्षा नहीं शुरू हो सकी. हंगामा की सूचना पर मौके पर जिलाधिकारी और एसएसपी पहुंचे और परीक्षार्थियों को समझने का प्रयास किया. जिलाधिकारी और एसएसपी ने मामले की जांच की बात कहते हुए पुनः परीक्षा को 2:15 बजे से शुरू कराया.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि परीक्षार्थियों को जो परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र दिया गया था उसका पैकेट फटा हुआ था, हालांकि शुरुआती जांच में हवा से पैकेट फटने की बात सामने आ रही है, इसकी जांच के लिए तीन सदस्यों की टीम गठित कर दी गई है जो शाम तक इसका रिपोर्ट सौंपेगी. फिलहाल अभ्यर्थियों को समझाकर परीक्षा शुरू कर दिया गया है. करीब 2 घंटे से अधिक विलंब होने के बाद 2:15 से परीक्षा शुरू कर दिया गया है. वही ज्यादा लेट होने पर परीक्षार्थियों के लिए पानी और बिस्किट भी भेज दिया गया है.

डीएम सुब्रत कुमार सेन आगे बताया, ‘परीक्षार्थियों को कुछ कन्फ्यूजन हो गया था. शुरुआती स्तर पर जो जांच करवाई गई है, उसमें सामने आया कि पश्न पत्र के पैकेट में एयर भर गया था. इसी के चलते एक प्रश्न पत्र फट सा गया था. हमने परीक्षार्थियों को समझा दिया है. बीपीएससी को सूचित किया गया है. लगभग डेढ़ घंटे का विलंब हुआ है. परीक्षार्थियों को अतिरिक्त समय बीपीएससी की ओर से दिया गया है. शाम तक जो भी रिपोर्ट आएगी, बताई जाएगी.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे