जांच के दौरान स्कूल में नहीं मिले शिक्षक प्रधानाध्यापक से की गई शिकायत
जांच के दौरान स्कूल में नहीं मिले शिक्षक प्रधानाध्यापक से की गई शिकायत :–आदर्श मध्य विद्यालय झाझा का जिला पार्षद का अध्यक्ष शिक्षा समिति धर्मदेव यादव ने निरीक्षण किया निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सातवीं और छठी कक्षा में बच्चों से हिंदी और अंग्रेजी पुस्तक पदवा कर देखा रीडिंग स्किल और गणित की सामान्य समझ में आधे से अधिक बच्चों को बेहद कमजोर देखकर उन्होंने चिंता जाहिर की
एचडी कक्षाओं के बच्चों को हल्ला करते देखा जब उनसे शिक्षकों के बारे में पूछा तो बच्चों ने बताया कि अब तक शिक्षक आए ही नहीं है अध्यक्ष ने शिकायत प्रधानाध्यापक को करने पर प्रधानाध्यापक मोहम्मद इरशाद आलम ने विद्यालय में कक्षाओं के हिसाब से शिक्षक के नहीं होने तथा विद्यालय में शिक्षकों की भरपूर कमी की बातें कभी जिले में अपना आदर्श स्थापित करने वाले इस विद्यालय के बच्चे अपने हिंदी और अंग्रेजी की किताब शुद्ध पढ़ना नहीं जानते हैं |
उन्कहोंने कहा की किसी विद्यालय के छात्र डॉक्टर इंजीनियर डिप्टी कलेक्टर बने रिजर्व बैंक आफ इंडिया जैसी प्रतिष्ठित वित्तीय संस्थान में उत्पादों पर तैनात हुए शिक्षा समिति अध्यक्ष ने कहा की जानकारी मिली है कि कैसे शिक्षक हैं जो बच्चों की कक्षाओं में जाने में स्थान के खिलाफ पूछते हैं शिक्षक सम्मानित पोस्ट होता है शिक्षक के ऊपर वर्तमान विधि के निर्माण का दायित्व है शिक्षकों में दायित्व बोर्ड होना चाहिए आज सरकारी विद्यालयों में प्रयास आर्थिक रूप से पिछले परिवार के बच्चे अध्ययन हेतु जा रहे हैं यदि इन बच्चों को यहां शिक्षा नहीं मिली तो कल जिम्मेदार नागरिक के रूप में समझ में मौजूद होंगे शिक्षा समिति अध्यक्ष ने प्रधानाध्यापक को प्रत्येक मां गार्जियन मीटिंग करने की भी सलाह दी