BPSC टीचर नियुक्ति मे एक रोल नंबर के दो दो शिक्षिका की हुई नियुक्ति, शिक्षक बहाली मे हुई बड़ा फर्जीवाड़ा, विभाग मे मचा ह्ड़कंप 

0
n6296257741725772517138b86891547b70dcc3edee098e76fe883b98763cd827f0ccb3d39232f2568929b3

BPSC टीचर नियुक्ति मे एक रोल नंबर के दो दो शिक्षिका की हुई नियुक्ति, शिक्षक बहाली मे हुई बड़ा फर्जीवाड़ा, विभाग मे मचा ह्ड़कंप 

 

बिहार में फर्जी तरीके से शिक्षकों की बहाली का मामला सामने आया है। एक ही रोल और आईडी नंबर पर समस्तीपुर जिले में दो शिक्षिकाओं के नौकरी करने की बात सामने आई है।

जिले के विभूतिपुर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय कापन की अध्यापिका मीरा कुमारी और प्राथमिक विद्यालय धोबी टोल की रंजना कुमारी का रोल नंबर 601110 और आईडी नंबर बीपीएसएएम 22319857678 है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी के हस्ताक्षर से मीरा कुमारी को विद्यालय पदस्थापन पत्र 15 नवंबर 2023 को जारी किया गया था, जबकि रंजना को 16 नवंबर 2023 को दिया गया है। दोनों की पदस्थापना कक्षा एक से पांच के लिए की गई है। शिक्षक बहाली की पूरी प्रक्रिया संपन्न होने के नौ महीने बाद दोनों शिक्षिकाओं का पदस्थापन पत्र इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।

सूत्रों के अनुसार, पूरे फर्जीवाड़े में शिक्षा विभाग के कर्मियों के साथ ही अधिकारियों की भी मिलीभगत है। बीपीएससी उत्तीर्ण शिक्षकों की बायोमेट्रिक थंब लिए जाने के बाद भी इस तरह की गड़बड़ी विभागीय कर्मी की मिलीभगत रहने की ओर साफ इशारा कर रही है।

प्रमाणपत्र में गड़बड़ी की सामने आईं बातें

अध्यापिका मीरा कुमारी का नाम बीपीएससी शिक्षक परीक्षा के सफल अभ्यर्थी की सूची में दर्ज है। रंजना कुमारी का नाम इस सूची में नहीं है। मीरा ने किसी कारणवश विद्यालय में योगदान नहीं किया। इसके बाद फर्जी तरीके से यह खेल हुआ।

विद्यालय पदस्थापन पत्र के स्थान पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के हस्ताक्षर और मुहर में गड़बड़ी सामने आ रही है। मीरा के प्रमाणपत्र में डीईओ की सील के साथ नीले रंग के हस्ताक्षर हैं, जबकि फर्जी में काला रंग का हस्ताक्षर है। साथ ही क्यूआर कोड में भी गड़बड़झाला है।

जिले में बीपीएससी शिक्षक में गड़बड़ी की बात सामने आई है। मामले की जांच के उपरांत स्पष्ट हो पाएगा। अभी तक 95 प्रतिशत शिक्षकों का प्रमाणपत्र व थंब इंप्रेशन की जांच करा ली गई है। – कुमार सत्यम, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) शिक्षा विभाग, समस्तीपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *