सक्षमता पास शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए सभी जिलाधिकारी को मिला आदेश, ट्रांसफर पोस्टिंग की तैयारी मे जुटे जिलाधिकारी की टीम, इस तरिके से शिक्षकों का टांसफर पोस्टिंग करने का ACS ने दिया आदेश 

0

सक्षमता पास शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए सभी जिलाधिकारी को मिला आदेश, ट्रांसफर पोस्टिंग की तैयारी मे जुटे जिलाधिकारी की टीम, इस तरिके से शिक्षकों का टांसफर पोस्टिंग करने का ACS ने दिया आदेश 

 

Teacher Transfer: बिहार में शिक्षकों का ट्रांसफर काफी वक्त से मुद्दा बना हुआ है. वहीं, इस मुद्दे पर अब शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि इसी महीने के अंत तक शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग शुरू हो जाएगी.

 बिहार के शिक्षा मंत्री के आदेश पर शिक्षा विभाग अपर मुख्य सचिव ने राजभर के सभी जिलाधिकारी को साक्षमता पास शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग करने का आदेश दिया है इस संबंध में उन्होंने पूरी तरह से दिशा निर्देश वह तरीका भी सभी जिलाधिकारी को समझा दिए हैं इन्हीं तरीके के आधार पर जिलाधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है कि वह अपने जिले में सभी साक्षमता पास शिक्षकों की ट्रांसफर पोस्टिंग इस माह के अंत तक हर हाल में करना सुनिश्चित करें

 शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग का आदेश मिलते ही सभी राज्य के जिलाधिकारी ने इस संबंध में अपनी तैयारी शुरू कर दी है जिलाधिकारी में अपनी टीम गठित कर इस कार्य को बखूबी

साथ ही ट्रेनिंग की भी व्यवस्था है. करीब पांच लाख 75 हजार शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग होनी है. सभी शिक्षकों की ट्रेनिंग राज्य सरकार कराएगी. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने यह बातें बुधवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई के बाद पत्रकारों से कहीं. इस दौरान ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार मौजूद रहे. इससे पहले दोनों मंत्रियों ने जनसुनवाई में पहुंचे फरियादियों की समस्याओं का समाधान किया.

अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले, ऐसी नीति बनेगी : शिक्षा मंत्री

शिक्षा मंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हम लोग चाहते हैं कि ट्रांसफर के लिए ऐसी नीति बने जिससे अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके. उन्होंने बताया कि राज्य में पहली से बारहवीं तक के 75 हजार से अधिक स्कूल और उनमें 1.80 करोड़ से अधिक छात्र-छात्राएं हैं. 1.10 करोड़ बच्चों को प्रतिदिन मिड-डे मील दिया जाता है. ऐसे में कमियों की खबर आती रहती है और उन कमियों को दूर किया जाता है.

जल्द जारी होगा टीआरइ-3 का रिजल्ट

शिक्षा मंत्री ने टीआरइ-3 के रिजल्ट को लेकर कहा कि हमने बीपीएससी से परीक्षा परिणाम तुरंत घोषित करने का आग्रह किया है. रिजल्ट जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि नई वैकेंसी की अधियाचना हमने भेजी है. आरक्षण पर हाईकोर्ट के फैसले के बाद रोस्टर में बदलाव कर वैकेंसी जारी की जाएगी. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में छोटे-छोटे मरम्मत कार्य करने के लिए प्रधानाध्यापकों को 50-50 हजार रुपये आवंटित किए जाएंगे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे