उच्च माध्यमिक विद्यालयों मे विद्यालय सहायक की नियुक्ति हेतु शिक्षा विभाग ने जारी किया दिशा निर्देश, नियोजन इकाई को मिली नियुक्ति का अधिकार, 16500 रू होंगी स्टार्टिंग सैलरी
उच्च माध्यमिक विद्यालयों मे विद्यालय सहायक की नियुक्ति हेतु शिक्षा विभाग ने जारी किया दिशा निर्देश, नियोजन इकाई को मिली नियुक्ति का अधिकार, 16500 रू होंगी स्टार्टिंग सैलरी
बिहार में नव स्थापित एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 6421 विद्यालय सहायकों की नियुक्ति की जायेगी। शिक्षा विभाग प्रत्येक स्कूल में एक सहायक नियुक्त करने जा रहा है।
इन स्कूल सहायकों को 16,500 रुपये का मासिक वेतन मिलेगा। इसके अलावा उन्हें 500 रुपये की हर साल बढ़ोत्तरी होगी। यह वेतनमान राज्य के राजकीयकृत माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में लिपिक एवं सहायक के पदों को प्रतिस्थापित करते हुए निर्धारित किया गया है।
संपूर्ण नियुक्ति प्रक्रिया प्लेसमेंट विभागों द्वारा की जाएगी। शिक्षा विभाग ने मुख्य लेखाकार को 6,421 स्कूल सहायकों के लिए पदों के सृजन बारे में जानकारी भेजी है। , जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि इन पदों पर कार्यरत सहायकों का भुगतान संबंधित मद से किया जाएगा।
बिहार में 6421 स्कूल सहायकों की नियुक्ति से न केवल शैक्षणिक संस्थानों की दक्षता में सुधार होगा बल्कि छात्रों को बेहतर शैक्षणिक सहायता भी मिलेगी।