सरकारी स्कुल मे हाजिरी बनाने को लेकर एचएम और सहायक शिक्षक में मारपीट

0
n6441435331734665641519af50c929a7e5cb2600fdab515fcb539c0fe9b03487b35e1150ba8bfdbe93fa62

सरकारी स्कुल मे हाजिरी बनाने को लेकर एचएम और सहायक शिक्षक में मारपीट

 

सन्हौला मध्य विद्यालय सिलहन में हाजिरी बनाने को लेकर गुरुवार को प्रधानाध्यापक और दो सहायक शिक्षकों के बीच जमकर लात-घूसे चले. जिसमें विद्यालय के प्रधानाध्यापक नरेंद्र दास जख़्मी हो गये.

घटना के वक्त विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. वर्ग से कुछ शिक्षक प्रधानाध्यापक कक्ष पहुंचे और मामला शांत कराया. जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से विद्यालय में हाजरी बनाने को लेकर विवाद चल रहा था. विद्यालय के वैसे शिक्षक जो पिछले दिनों अनुपस्थित थे, उपस्थिति पंजी में हाजिरी बनाने का प्रयास कर रहे थे. प्रधानाध्यापक यह नहीं होने दे रहे थे. इसी बात को लेकर सहायक शिक्षक उदय चौरसिया और प्रभु यादव प्रधानाध्यापक से उलझ गये. जाति सूचक बात पर मामला यहां तक पहुंचा कि कक्ष में ही दोनों शिक्षकों ने मिलकर प्रधानाध्यापक को बंद कर लात-घूसा से मारपीट कर जख़्मी कर दिया. सूचना पर सनोखर थाना की पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. घायल प्रधानाध्यापक नरेंद्र दास इलाज का भागलपुर सदर अस्पताल में चल रहा है.

एकचारी खेल मैदान निर्माण का उप विकास आयुक्त ने किया शिलान्यास

कहलगांव ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत ग्राम पंचायत एकचारी के इंटर स्तरीय विद्यालय एकचारी में मनरेगा से खेल स्टेडियम के निर्माण कार्य का उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह ने गुरुवार को शिलान्यास कर कार्यारंभ किया. प्रथम चरण में 9 लाख 73 हजार रुपए की लागत से खेल मैदान का निर्माण कार्य होगा. मौके पर मिथिलेश कुमार (वरीय उप समाहर्त्ता), दुर्गा शंकर (निदेशक, डीआरडीए भागलपुर), डीपीओ मनरेगा, बीडीओ, पीओ मनरेगा, प्रमोद कुमार मंडल, दीप नारायण पासवान, उपेन नारायण सिंह, बृजेश पटेल, पंसस, सभी वार्ड सदस्य व ग्रामीण उपस्थित थे.

चीकू रघुवंशी बने आप पार्टी के बिहार प्रदेश संयुक्त सचिव

कहलगांव आम आदमी पार्टी के बिहार प्रभारी विधायक अजेश यादव व प्रभारी अभिनव राय की अध्यक्षता में बिहार आम आदमी पार्टी के प्रदेश कमेटी का गठन किया गया. बिहार प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव, बिहार प्रदेश संयुक्त सचिव चीकू सिंह रघुवंशी व ई सत्येंद्र कुमार को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है.कहलगांव के चिकू सिंह रघुवंशी को आम आदमी पार्टी का संयुक्त सचिव बनाने पर कहलगांव के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, राज्य सभा संसद संजय सिंह, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, राष्ट्रीय संगठनमंत्री संदीप पाठक, विधायक संजीव झा को धन्यवाद दिया. मौके पर ओम कुमार सिंह, ब्रजेश कुमार, सागर कुमार, ऋषभ, शेख गुलाम रब्बानी, दिवाकर पासवान, मनीष कुमार, रंजन कुमार, गौतम सरकार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे