तीस-तीस हजार शिक्षकों के 10 ग्रुप बनाए, दिवंगत शिक्षिका के परिवार को शिक्षकों ने की 51 लाख की मदद


तीस-तीस हजार शिक्षकों के 10 ग्रुप बनाए, दिवंगत शिक्षिका के परिवार को शिक्षकों ने की 51 लाख की मदद
सड़क हादसे में जान गंवाने वाली रामगंगा विहार निवासी शिक्षिका गीता मिश्रा (50) के परिजनों की शिक्षकों के संगठन टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) ने 51 लाख रुपये की मदद की। संगठन द्वारा शिक्षिका के बेटे के खाते में बृहस्पतिवार को 51 लाख रुपये भेजे गए।
साथ ही आगे भी हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया।
कोरोना काल में शिक्षकों ने जान गंवाने वाले साथी शिक्षकों की मदद के लिए टीएससीटी का गठन किया था। अब तक इससे पूरे प्रदेश के तीन लाख शिक्षक जुड़ चुके हैं। 30-30 हजार शिक्षकों के 10 ग्रुप बनाए गए हैं। शिक्षकों ने गीता मिश्रा के परिवार के लिए 17-17 रुपये का सहयोग ऑनलाइन दिया।
29 जनवरी 2025 को शिक्षिका के बेटे शिवांश शंकर मिश्रा के खाते में 51 लाख रुपये भेजे गए। टीएससीटी के जिला संयोजक सुधीश पाराशरी ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग की शिक्षिका गीता मिश्रा शिक्षकों के उत्तर प्रदेश के ग्रुप से जुड़ी थीं। वह दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को नियमित सहयोग भी करती थीं।
नौ जून 2024 को उनकी मौत के बाद से टीम उनके परिवार की मदद के लिए जुट गई थी। उन्होंने बताया कि गीता मिश्रा के अलावा जनवरी में पूरे प्रदेश के 20 शिक्षकों के परिवारों को टीम के सदस्यों ने मात्र 17-17 रुपये देकर 10 करोड़ 18 लाख रुपये की मदद पहुंचाई।
जिला प्रवक्ता मयंक शर्मा ने बताया कि टीएससीटी की शुरुआत 26 जुलाई 2020 को बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों विवेकानंद, सुधेश पांडेय, महेंद्र वर्मा व संजीव रजक ने की थी। टीम अब तक 256 दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को 99 करोड़ रुपये दे चुकी है।
भाई के साथ दवा लेने जा रही थीं शिक्षिका
नौ जून 2024 को गीता मिश्रा अपने तहेरे भाई सुनील गोयल के साथ दवा लेने जा रही थीं। स्कूटी सुनील चला रहे थे और गीता पीछे बैठी थीं। दोपहर करीब एक बजे मधुबनी पार्क के पास पीछे से आ रही धामपुर डिपो की रोडवेज बस ने टक्कर मार दी थी। इससे शिक्षिका उछलकर सड़क पर गिर पड़ीं।
बस का पहिया उनके ऊपर से गुजर गया और मौके पर ही मौत हो गई थी। दिवंगत शिक्षिका के परिवार को आर्थिक मदद देने के अलावा शिक्षकों ने सांत्वना भी दी। इसमें अंकित विश्नोई, तृप्ति शर्मा, सतेंद्र कुमार सिंह, अंकित कुमार, जितेंद्र कुमार जौली, लक्ष्मीनारायण, किरण मलिक, नितिन शर्मा आदि शामिल रहे।
