डेविड क्रेडिट कार्ड नेटवर्क समेत आज से बदलेंगे यह सारे नियम
डेविड क्रेडिट कार्ड नेटवर्क समेत आज से बदलेंगे यह सारे नियम | ऑनलाइन गेमिंग कसीनो और घर पर लगेगा 28% जीएसटी कई कंपनियों के वहां भी होंगे महंगे
प्रत्येक महीना की पहली तारीख से कई नियमों में बदलाव होता है आज यानी 1 अक्टूबर से कई बदलाव होने जा रहे हैं इसमें ऑनलाइन गेमिंग कसीनो और और दौड़ पर ज्यादा जीएसटी से लेकर डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड का नेटवर्क चुनने की सुविधा से जुड़े बदलाव शामिल है कुछ बदलाव से आपकी जेब पर भोज भी पड़ेगा तो कुछ बदलाव से सहूलियत भी होंगे आज से होने वाले प्रमुख बदलाव पर नजर डालते हैं
मोबाइल नंबर की तरह बदला जा सकेगा क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड और प्रीपेड कार्ड का नेटवर्क
1 अक्टूबर से सभी क्रेडिट डेबिट और प्रीपेड कार्ड धारक अपना नेटवर्क बदल सकेंगे जब बिल्कुल मोबाइल नंबर का नेटवर्क बदलने के समान होगा नए नियम के तहत विजा कार्ड डायरेक्ट अपने काट के लिए मास्टरकार्ड क्या रुपए या अन्य नेटवर्क का चयन कर सकेंगे इसके लिए उनका खाता आदि बदलने की आवश्यकता नहीं होगी ना ही कट भारत को क्रेडिट हिस्ट्री में कोई बदलाव करना होगा इस बदलाव से लोगों को अपनी पसंद का नेटवर्क चुनने में मदद मिलेगी बैंक और वित्त कंपनियां अपने कार्ड धारकों को नेटवर्क बदलने का विकल्प उपलब्ध कराएंगे भारत में इस समय पंच कार्ड नेटवर्क है इसमें अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कार्ड डाइनर्स क्लब इंटरनेशनल मास्टरकार्ड एशिया एनपीपी आई रुपए और वीजा वर्ल्डवाइड पीटीई लिमिटेड शामिल है
विदेश से 7 लाख से ज्यादा खर्च पर 20% टीसीएस
1 अक्टूबर के बाद विदेश यात्रा में 7 लाख से अधिक खर्च पर 20% टीसीएस देना होगा इसी तरह आरबीआई की लवर लाइट रेमिटेंस स्कीम के तहत विदेश धन भेजने पर पांच के बजाय 20% पीसीएस देना होगा हालांकि विदेश में शिक्षा या इलाज के लिए ₹700000 से ज्यादा भेजने पर लगने वाले कर की दरों में कोई बदलाव नहीं है इसके अलावा ऑनलाइन गेमिंग कसीनो और दूर पर 1 अक्टूबर से 28% जीएसटी लगेगा
दो पहिया और चार पहिया वाहनों का मूल्य बढ़ेगा
कई वाहन निर्माता कंपनी ने 1 अक्टूबर से अपने वाहनों के मूल्य में 1 अक्टूबर से बढ़ोतरी की घोषणा की है इसमें दो पहिया और चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी शामिल है मूल्य में या वृद्धि वहां के मॉडल के अनुसार अलग-अलग होगी इसका मतलब यह है कि आज से दो पहिया या चार वाहन खरीदने के लिए उपभोक्ताओं को ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे
निलंबित हो सकते हैं छोटी बचत योजनाओं के खाते
देश में बड़ी संख्या में लोग पीएफ एनएससी सुकन्या समृद्धि जैसी छोटी योजनाओं में निवेश करते हैं इन बचत योजनाओं के खातों को सक्रिय बनाए रखने के लिए खाता धारकों को 20 सितंबर तक अपना पैन और आधार का विवरण देना अनिवार्य था ऐसा नहीं करने वाले के खातों को 1 अक्टूबर के बाद निलंबित किया जा सकता है खाताधारक अपने बैंक या डाकघर शाखा में इस संबंध में जानकारी ले सकते हैं
जन्म प्रमाण पत्र का बढ़ेगा क्षेत्र
केंद्र सरकार ने जन्म और मृत्यु पंजीकरण कानून में संशोधन किया है संशोधित नियम 1 अक्टूबर से प्रभावित हो जाएंगे नए नियम लागू होने से जन्म प्रमाण पत्र का क्षेत्र बढ़ जाएगा आधार बनवाने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने शिक्षण संस्थान में नामांकन करने शादी के पंजीकरण व सरकारी नौकरी पाने के लिए जन्म प्रमाण पत्र अकाल प्रमाण पत्र के तौर पर ही मान्य होगा