जिलों से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के सभी भवनहीन स्कूलों का बुरा शिक्षा विभाग ने किया तलब
भवनहीन और स्थानांतरित विद्यालयों की सूची होगी तैयार प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखा पत्र | जिलों से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के सभी भवनहीन स्कूलों का बुरा शिक्षा विभाग ने किया तलब
शहरी क्षेत्र में स्थित भवनहीन स्कूलों को जल्द ही भवन मिलेगा इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर ऐसे स्कूलों की सूची मांगी है पवनहीन विद्यालय कब से दूसरे स्कूल में चल रहे हैं इसकी भी जानकारी देने को कहा गया है प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्रा ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को एक सप्ताह के अंदर यह जानकारी देने का निर्देश दिया है बताया जाता है कि इसके बाद स्कूलों के लिए जगह तलाशी जाएगी और फिर भवन बनाने का काम होगा बता दे की राजभर में 5681 ऐसे स्कूल है जिनके पास भवन नहीं है यह वर्षों से दूसरे विद्यालय में चल रहे हैं भवनहीन कल विद्यालय में 50 से 60 फ़ीसदी केवल प्राथमिक और मध्य विद्यालय हैं
भवन नहीं होने से नामांकन में भी होती है परेशानी
अपना भवन नहीं होने से नामांकन पर भी असर हो रहा है जिन विद्यालय को उनके पोषक क्षेत्र से अलग हटकर दूसरे इलाके में स्थानांतरित कर दिया गया है वहां पर नामांकन घटकर 20 से 25 भेज दी तक रह गया है
स्कूल की जमीन पर ऑटो स्टैंड और सामुदायिक भवन का कब्जा है
प्राथमिक विद्यालय पीर मोहनी को कई साल पहले नाला रोड स्थित अंबेडकर सलाम बस्ती के एक स्कूल में स्थानांतरित कर दिया गया है यहां इस स्कूल में पहले 200 से अधिक बच्चे दाखिला लेते थे वहीं अब 10 से 20 बच्चे ही नामांकन लेते हैं सलाम बस्ती में स्थित मध्य विद्यालय परिसर में ऐसे तीन और विद्यालय चल रहे हैं यही हाल रघुनाथ बालिका उच्च विद्यालय परिसर का है इस पेरिस में मध्य विद्यालय कंकड़बाग है यहां एक ही भवन में पांच स्कूल संचालित होते हैं इसी में भारतीय मध्य विद्यालय भी है जो पहले कंकड़बाग टेंपो स्टैंड के पास अपने भवन में चलता था अब इसका इस्तेमाल सामुदायिक भवन के तौर पर हो रहा है
प्राचार्य से यह जानकारी मांगी गई है
नंबर एक मूल विद्यालय का नाम नंबर दो कमरों की संख्या नंबर 3 विद्यालय का यू डाइस कोड नंबर चार छात्रों और शिक्षकों की संख्या नंबर पांच स्कूल किस प्रखंड के किस इलाके में है नंबर 6 जो विद्यालय शिफ्ट हैं या टैग किया गया है उसके विद्यालय का नाम नंबर 6 टेक विद्यालय पहले या दूसरे शिफ्ट में चलता है नंबर 7 टेक विद्यालय का यू डाइस कोड नंबर 8 एक विद्यालय में नामांकित बच्चे की संख्या नंबर 9 टेक विद्यालय में छात्रों की संख्या नंबर 10 विद्यालय को शिफ्ट किए जाने का कारण नंबर 11 विद्यालय कब से अन्य स्कूलों में चल रहा है नंबर 12 मूल विद्यालय के दायरे में 1 किलोमीटर तक कोई स्कूल है या नहीं