शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी , उम्र सीमा में मिला 10 साल की छूट 

0
n5673285801703147981546842f254433a433a3e0ca99f4bc9287710226dab5c9a06252210507005fa3b638

 

बिहार :–शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी , उम्र सीमा में मिला 10 साल की छूट

बिहार सरकार ने शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी घोषणा की है । शिक्षक अभ्यर्थियों को stet 2023 की परीक्षा में बैठने के लिए उम्र सीमा में 10 वर्ष की  छूट दी है । अब ऐसे सभी अभ्यर्थी stet 2023 की परीक्षा का फॉर्म भर सकते है जिनकी आयु खत्म हो गई थी । सरकार की ये एक बहुत बड़ी तोहफा है ।

बिहार में टीचर बनने का सपना देखने वाले लोगों के यह काफी काम की और अच्छी खबर है। अब बिहार बोर्ड के तरफ से यह निर्णय लिया गया है कि विशेष विद्यालय शिक्षक पात्रता परीक्षा में अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्षों की छूट दी जायेगी।

इसके साथ ही इस परीक्षा में कुछ नए सब्जेक्ट को शामिल करने का भी निर्णय लिया गया है।

दरअसल, शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्र ने बुधवार को बिहार बोर्ड को पत्र लिखा है। इस लेटर में कहा गया है कि- राज्य विद्यालय अध्यापक (नियुक्ति, स्थानांतरण, एवं सेवा शर्त) नियमावली 2023 में है कि इसके लागू होने के बाद अधिकतम आयु सीमा में दस वर्ष की छूट दी जाएगी। न्यूनतम 50 अंकों के साथ मान्यता प्राप्त विवि से स्नातक संग बीसीए, बीएससी (बॉयोटेक्नोलॉजी), बीएससी (इलेक्ट्रॉनिक्स), इंजीनियरिंग से स्नातक ( विज्ञान और गणित की विशेषज्ञता) और सांख्यिकी विषय में स्नातक योग्यताधारी को भी आवेदन करने की छूट दी जाए। इस बार 7279 पदों के लिए परीक्षा होनी है।

मालूम हो कि, बीएसएसटीईटी में दो पेपर होंगे । पहला पेपर वर्ग 1 से 5 तक के विशेष विद्यालय अध्यापक बनने की पात्रता के लिए होगा। दूसरा पेपर वर्ग 6 से 8 तक के विशेष विद्यालय अध्यापक बनने की पात्रता के लिए होगा। ऐसे अभ्यर्थी जो विशेष विद्यालय में कक्षा एक से 8 तक की कक्षाओं को पढ़ाने की पात्रता हासिल करना चाहते हैं, उन्हें दोनों पेपर पास करने होंगे।

आपको बताते चलें कि, इस बार बीएसएसटीईटी में आवेदन की अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2023 तक की गई है। जानकारी हो कि सामान्य स्कूलों में पढ़ाई कर रहे विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए विभिन्न दिव्यांगता के प्रशिक्षित विशेष अध्यापकों के कक्षा 1 से 8 के लिए 7279 पद सृजित किए गए हैं। वर्ग कक्षा 1 से 5 तक के लिए 5534 पदों पर और कक्षा 6 से 8 के लिए 1745 शिक्षकों की भर्ती होगी। परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा 2023 का सर्टिफिकेट मिलेगा। इसकी वैलिडिटी लाइफ टाइम होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे