BPSC TRE 2.0 परीक्षा परिणाम जारी :6 to 8 के बचे व 9 to 10th के 5 विषयों का रिजल्ट किया जारी 

0

 

BPSC TRE 2.0 परीक्षा परिणाम जारी :6 to 8 के बचे व 9 to 10th के 5 विषयों का रिजल्ट किया जारी

बिहार लोक सेवा आयोग ने 23 दिसंबर 2023 को भी कक्षा 6 से कक्षा आठवीं के बचे हुए सभी परिणाम घोषित कर दिया साथ ही कक्षा 9 और कक्षा दसवीं के भी पांच विषयों के परिणाम बिहार लोक सेवा आयोग ने घोषित कर दी । शिक्षा का अभ्यर्थी अपना रिजल्ट बिहार लोक सेवा आयोग के वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

हिन्दी,संस्कृत और अंग्रेजी विषय का रिजल्ट हुआ जारी, 3451 अभ्यर्थी हिन्दी में तो 4238 अंग्रेजी में और संस्कृत में 1672 हुए पास…

बिहार लोक सेवा आयोग यानी BPSC ने दूसरे चरण की शिक्षक बहाली की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। मध्य विद्यालय (कक्षा 6 से 8) के लिए हिन्दी, अंग्रेजी का परिणाम जारी कर दिया गया।

हिन्दी में 3451 और अंग्रेजी में 4238 अभ्यर्थी हुए पास। संस्कृत विषय में 1672 अभ्यर्थी पास हुए है। आयोग ने परीक्षा परिणाम के साथ ही जिला का भी आवंटन कर दिया।

इस दिन से शुरू होगी काउंसिलिंग

दूसरे चरण में शिक्षक नियुक्ति के सफल अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 25 दिसंबर से शुरू होगी, जो 30 दिसंबर से आगे तक जारी रहेगी। BPSC शनिवार को मध्य विद्यालय के सामाजिक विज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत और उर्दू का परिणाम जारी करेगा।

शिक्षा विभाग ने जारी किया शेड्यूल

इस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से शेड्यूल जारी किया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव के हस्ताक्षर से जारी शेड्यूल के मुताबिक शिक्षक नियुक्ति के लिए बिहार लोक सेवा आयोग से अनुशंसित अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की अंतिम तिथि बाद में घोषित की जाएगी।शेड्यूल के अनुसार 25 दिसंबर से प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा 1 से 5,माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 9 से 10 तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 11 से 12 तक के सभी विषय के सफल अभ्यर्थियों की लगातार काउंसिलिंग होगी।

नोट कर लें डेट

26 दिसंबर को मध्य विद्यालय के कक्षा 6 से 8 के सभी विषय के अभ्यर्थियों,27 दिसंबर से माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 9 से 10 तक के सभी विषय के अभ्यर्थियों,28 दिसंबर से उच्च माध्यमिक के कक्षा 11 से 12 तथा 30 दिसंबर से प्राथमिक विद्यालय के कक्षा 1 से 5 तक के सभी विषय के अभ्यर्थियों की लगातार काउंसिलिंग होगी इसलिए सफल अभ्यर्थियों से शिक्षा विभाग ने अपील करते हुए कहा है कि काउंसिलिंग के लिए कोई हड़बड़ी न करें और किसी प्रकार की आपाधापी भी नहीं करें।काउंसिलिंग की तिथि का अनुशंसित अभ्यर्थियों की वरीयता से कोई संबंध नहीं है। उनकी वरीयता बिहार लोक सेवा आयोग की मेधा सूची के आधार पर सुनिश्चित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे