शिक्षा विभाग में गड़बड़ी का हुआ पर्दाफास , छोटे भाई की जगह 17 वर्षों से बड़ा भाई बना है शिक्षक जांच में जुटा शिक्षा विभाग
शिक्षा विभाग में गड़बड़ी का हुआ पर्दाफास , छोटे भाई की जगह 17 वर्षों से बड़ा भाई बना है शिक्षक जांच में जुटा शिक्षा विभाग
अजीब बात है नौकरी हुई छोटे भाई को और कर रहा है बड़ा भाई वह भी पिछले 17 वर्षों से सरकारी शिक्षक के रूप में या मामला बिहार के औरंगाबाद जिले का है जांच के लिए जब शिक्षा विभाग के अधिकारी विद्यालय पहुंचे तो उन्हें भी उसने बरगला दिया और कहा कि हम तीन ही भाई हैं जबकि इस मामले का खुलासा करने वाले रईस आजम खान ने इसके सबूत भी सौंप हैं कि उक्त युवक तीन नहीं कर भाई है रईस आजम खान 2007 में औरंगाबाद नगर परिषद के अध्यक्ष थे उनके कार्यकाल में शाहनवाज को नगर शिक्षक के रूप में नौकरी लगी थी रईस फिलहाल दुबई में रहते हैं उन्होंने बताया कि मैं पिछले साल दुबई से वापस आया तो दंग रह गया कि मैं जिस शाहनवाज को नगर शिक्षक के रूप में बहाल किया था वह तो स्कूल जा ही नहीं रहा है उसके बदले उसका बड़ा भाई इरशाद ही शाहनवाज बनाकर नौकरी कर रहा है इस बात का पता चलने के बाद तत्कालीन नगर परिषद अध्यक्ष रईस आजम खान उर्फ छोटन खान ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी से ऑनलाइन शिकायत की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मंजू प्रसाद ने 31 जुलाई 2023 को मामले की सुनवाई करते हुए अपने कार्यालय से मुक्त शिक्षण का वेतन स्थगित करने का आदेश जिला छपरा अधिकारी को दिया और इसकी जांच करने अनुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया अब उसे आदेश के 5 माह से अधिक बीत चुके हैं पर इरशाद आप भी शाहनवाज बनाकर राजकीय प्राथमिक विद्यालय मुर्गी बीघा वार्ड नंबर 1 में नगर शिक्षक के रूप में बच्चों को पढ़ रहा है
संबंध में पूछे जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह ने कहा कि शिक्षक को हटाने के लिए नियोजन इकाई को आदेश दिया जा चुका है हम इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना से बात करेंगे जांच कहां तक पहुंची है देखेंगे
सर स्कूल पहुंचे तो इरशाद का नाम छुपा लिया गया
मामले में संज्ञा लेते हुए लोग जिला शिकायत निवारण पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को मामले की जानकारी दी थी विभाग के अफसर के द्वारा पूछताछ में उक्त युवक ने यह बताया कि वह तीन भाई है यह है नौशाद आलम शमशाद आलम मोहम्मद शाहनवाज आलम सभी पिता खुर्शीद आलम है शिकायत करता रईस आलम के मुताबिक यहां उसने इरशाद का नाम छुपा लिया है जबकि वह खुद ही इरशाद है रईस ने डॉक्यूमेंट प्रूफ दिया है जिससे स्पष्ट है कि घोषित के चार पुत्र क्रमशः 97 के साथ शमशाद वर्षा नवाज है
छोटे भाई के एजुकेशनल डॉक्यूमेंट में छेड़छाड़ कर किया फर्जीवाड़ा
नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष पठान टोली निवासी रईस आजम खान उर्फ छोटन खान ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को जो ऑनलाइन आवेदन दिया था उसमें साफ उल्लेख है कि पठान टोली के चुपचाप मजार निवासी खुर्शीद अहमद का पुत्र इरशाद आलम अपनी असली पहचान छुपा कर छोटे भाई शाहनवाज आलम के कागजात में छेड़छाड़ कर अवैध रूप से राजकीय प्राथमिक विद्यालय मुर्गी बीघा वार्ड नंबर 1 में नगर शिक्षक बना हुआ है