छुट्टी से लौटे के के पाठक , फिर से ACS का सम्भाला चार्ज , साथ ही सक्षमता परीक्षा को लेकर सभी DEO को दिया आदेश
छुट्टी से लौटे के के पाठक , फिर से ACS का सम्भाला चार्ज , साथ ही सक्षमता परीक्षा को लेकर सभी DEO को दिया आदेश
बिहार के बहुचर्चित आईएएस अफसर और राज्य सरकार के अपर मुख्य सचिव केके पाठक 11 दिन की छुट्टी के बाद काम पर लौट आए हैं और आते ही शिक्षा विभाग का काम संभाल लिया है। पाठक ने शुक्रवार को पटना लौटने के बाद शिक्षा विभाग पहुंचकर विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) पद का चार्ज फिर से ले लिया और काम शुरू कर दिया।
विभाग के अपर सचिव ने आज छुट्टी से वापस लौटकर अपना चार्ज ग्रहण कर लिया है चार्ज लेते ही शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव के पाठक में सभी जिला शिक्षा अधिकारी को आदेश जारी कर कहा कि 2 दिन के अंदर राज्य के सभी तीन लाख नियोजित शिक्षकों का डाटा को इस शिक्षा कोष में अपलोड करें इसमें विद्यालय के प्रधानाध्यापक का सत प्रतिशत सहयोग प्राप्त कर इस काम को 2 दिन के अंदर जल्द कर लें अन्यथा की स्थिति में वेतन स्थगित कर दिया जाएगा
केके पाठक के इस आदेश से यह प्रयास लगाया जा रहा है कि बहुत जल्द नियुक्त शिक्षकों की साक्षमता परीक्षा का आयोजन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति करने जा रही है चुनाव से पहले परीक्षा परिणाम आने की 100% संभावना है
पाठक ने लंबे अवकाश पर जाने के लिए सरकार के निर्देश पर एसीएस पद का प्रभार त्याग दिया था। पाठक की छुट्टी के दौरान विभाग के सचिव बैधनाथ यादव अपर मुख्य सचिव के प्रभार में भी थे।
पाठक की छुट्टी के दौरान ही लगभग एक लाख नवनियुक्त शिक्षकों को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जबकि कई जिलों में प्रभारी मंत्रियों ने नियुक्ति पत्र सौंपा था। केके पाठक के ना लौटने के कारण शिक्षकों की पोस्टिंग का काम अटका हुआ था जिस पर बाद में काम शुरू हो गया। केके पाठक 8 जनवरी को स्वास्थ्य के आधार पर 14 जनवरी तक के आर्जित अवकाश पर गए थे। बाद में उन्होंने अपनी छुट्टी 16 जनवरी तक बढ़ा ली। 17 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती का सार्वजनिक अवकाश था। 18 जनवरी को पाठक को वापस काम पर लौटना था लेकिन 17 जनवरी की शाम को खबर आई कि पाठक ने अपनी छुट्टी 31 जनवरी तक बढ़ाने का आवेदन भेज दिया है।
दूसरी बार छुट्टी बढ़ाने की खबर आने के बाद अटकल लगना शुरू हो गया कि केके पाठक नाराज हैं और अब शिक्षा विभाग में उनकी जगह दूसरे अपर मुख्य सचिव की खोज सरकार शुरू कर सकती है। हालांकि नीतीश सरकार के सीनियर मंत्री अशोक चौधरी ने यह कहकर इन अटकलों को खारिज किया था कि पाठक वो काम कर रहे हैं जो नीतीश कुमार का विजन है और जब वो आएंगे तो शिक्षा विभाग का काम संभाल लेंगे। अपनी पूरी सेवा के दौरान कभी मंत्री, कभी सांसद तो कभी विधायकों से भिड़ते रहे केके पाठक का अपने ही विभाग के मंत्री से नहीं बन रहा है। शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर आरजेडी मंत्री हैं और लगातार विवादित बयान देते रहते हैं।