के के पाठक का नया फरमान , चुनाव के लिए न तो सरकारी स्कूलों के भवन का न ही  शिक्षकों का लगाया जाये चुनाव ड्यूटी , विशेष परिस्थितियों में DM इनका करे चुनाव में इस्तेमाल 

0

के के पाठक का नया फरमान , चुनाव के लिए न तो सरकारी स्कूलों के भवन का न ही  शिक्षकों का लगाया जाये चुनाव ड्यूटी , विशेष परिस्थितियों में DM इनका करे चुनाव में इस्तेमाल 

 

बिहार की शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर विभाग के एसीएस केके पाठक लगातार नये-नये प्रयोग कर रहे हैं। इस कड़ी में उन्होंने एक बड़ा आदेश जारी किया है। इसको लेकर जिले के सभी जिलाधिकारी को लेटर भी लिखा है।

बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने सभी जिलाधिकारी को आदेश दिया कि चुनाव में सरकारी स्कूलों के भवन का इस्तेमाल कम से कम किया जाय साथ चुनाव ड्यूटी में शिक्षकों की जगह अन्य विभागों के कर्मियों का इस्तेमाल किया जाय विषम परिस्थितियों में शिक्षकों का इस्तेमाल चुनाव ड्यूटी में किया जाय

लेटर में उन्होंने लिखा है कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए स्कूल भवनों का इस्तेमाल ना किया जाए। बिहार में कई आईआईटी और इंजीनियरिंग कॉलेज भवन बनकर तैयार है, उनसभी का इस्तेमाल चुनाव आदि कार्य के लिए किया जाए।

केके पाठक की माने तो स्कूल भवनों में ईवीएम सेंटर बनाए जाने से पठन पाठन बाधित होता है। जिसको देखते हुए उन्होंने इस प्रकार का आदेश जारी किया है। साथ ही यह भी कहा कि चुनाव कार्य में शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को न लगाया जाए दूसरे विभाग के कर्मचारियों की सहायता ली जाए।

अब देखने वाली बात हो की केके पाठक के इस आदेश पर किस प्रकार की प्रतिक्रिया सामने आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे