शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारियों की बड़ी संख्या में हुआ तबादला , बिहार के 17 जिलों के DEO का हुआ ट्रांसफर 

0

शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारियों की बड़ी संख्या में हुआ तबादला , बिहार के 17 जिलों के DEO का हुआ ट्रांसफर 

 

इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के प्रशासनिक गलियारे से आ रही है, जहां शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारियों का तबादला हुआ है। सरकार ने बिहार के 17 जिलों के डीईओ का ट्रांसफर कर दिया है।

शिक्षा विभाग द्वारा तबादले की अधिसूचना जारी कर दी गई है।

शिक्षा विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को तीन दिनों के भीतर नए पदस्थापना वाली जगह योगदान देने का निर्देश दिया गया है। किशनगंज, अररिया, कटिहार, सुपौल, समस्तीपुर, रोहतास, गया, शिवहर, पटना, भागलपुर, बांका, गोपालगंज, औरंगाबाद, पूर्वी चंपारण, लखीसराय समेत अन्य जिलों के डीईओ बदले गए हैं।

बता दें कि बिहार में ध्वस्त हो चुकी शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक लगातार सख्त फैसले ले रहे हैं। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक लगातार सभी जिलों का औचक निरीक्षण कर रहे थे। एसीएस के औचक निरीक्षण के दौरान कई जिलों में गड़बड़ियां भी सामने आई थीं। खास बात है कि पटना के डीईओ अमित कुमार का भी तबादला कर दिया गया है। अमित कुमार पिछले कई वर्षों से पटना डीईओ के पद पर बने हुए थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे