प्रारम्भिक स्कूलों के प्रधान शिक्षकों की 40247 पदों व माध्यमिक विद्यालयों के  6061 प्रधानाध्यापक के पद पर BPSC ने निकाली विज्ञापन , इस तरह करे आवेदन

0
n5878929381709319395966052d31b7b2916d437889e1af3a96daf334205f5fe156b265e18d7bdc5d7fc9c1

प्रारम्भिक स्कूलों के प्रधान शिक्षकों की 40247 पदों व माध्यमिक विद्यालयों के  6061 प्रधानाध्यापक के पद पर BPSC ने निकाली विज्ञापन , इस तरह करे आवेदन

 

बिहार लोक सेवा आयोग ने प्रधान शिक्षकों के 40247 और प्रधानाध्यापक के 6061 पदों पर आवेदन के लिए तारीख घोषित कर दी है। बीपीएससी शिक्षकों की तरह इस परीक्षा के लिए भी देशभर के युवा आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की तारीख के साथ-साथ बाकी जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक कर सूचना को डाउनलोड कर सकते हैं।

जानिए आयोग ने प्रधानाध्यापक की वैकेंसी के लिए योग्यता संबंधित क्या जारी किये हैं निदेश


योग्यता के मापन के रूप में सबसे पहली योग्यता यह है कि शिक्षक भारत का नागरिक और बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता के रूप में शिक्षक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातकोत्तर उत्तीर्ण हो। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग महिला और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए न्यूनतम निर्धारित अंक में 5% की छूट दी जाएगी। मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.एड, बीए.एड या बीएससी.ऐड उत्तीर्ण हो। वर्ष 2012 या उसके बाद नियुक्त शिक्षक हेतु शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण हो।

यह अनुभव भी है अनिवार्य

राज्य सरकार के विद्यालय में पंचायतीराज संस्था एवं नगर निकाय संस्था अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक के पद पर न्यूनतम 8 वर्ष की लगातार सेवा हो। सीबीएसई, आईसीएसई, बीएसईबी से अस्थाई संबद्धता प्राप्त विद्यालय में माध्यमिक शिक्षा के पद पर न्यूनतम 12 वर्ष की लगातार सेवा हो। राज्य सरकार के विद्यालय में पंचायती राज संस्था एवं नगर निकाय संस्था अंतर्गत उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर न्यूनतम 4 वर्ष की लगातार सेवा हो। सीबीएसई, आई सी एस ई, बीएसईबी से अस्थाई संबद्धता प्राप्त विद्यालय में उच्च माध्यमिक शिक्षा के पद पर न्यूनतम 10 वर्ष की लगातार सेवा हो। इस अवधि की गणना योगदान की तिथि अथवा प्रशिक्षण अर्हता प्राप्त करने की तिथि, जो बाद की तिथि हो, के आधार पर की जाएगी।

प्रधानाध्यापक की वैकेंसी का विवरण यहां से डाउनलोड करें
प्रधान शिक्षक की वैकेंसी संबंधित जानकारी के लिए क्लिक करें www.bpsc.bih.nic.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे