बिहार में 15 अप्रैल से मिलेगा शिक्षकों को गर्मी की छुट्टी , के के पाठक ने दिया बड़ा बयान

0
IMG-20240403-WA0051

बिहार में 15 अप्रैल से मिलेगा शिक्षकों को गर्मी की छुट्टी , के के पाठक ने दिया बड़ा बयान

Bihar Teacher: इन दिनों बिहार के शिक्षा विभाग में टीचर्स के लिए कुछ न कुछ आदेश जारी होते रहता है. कभी टाइम टेबल को लेकर तो कभी छुट्टियों को लेकर. शिक्षा विभाग में ऊर्जा और सक्रियता भरने की अथक कोशिश की जा रही है.

यह सब सिर्फ बिहार के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की वजह से संभव हो पा रहा है. इन्होंने पूरी व्यवस्था को लाइन पर लाने का ठान लिया है. इसी बीच केके पाठक ने बिहार के टीचर्स के लिए एक आदेश जारी किया है कि टीचर्स गर्मियों की छुट्टियों के दौरान भी काम करेंगे. इस बड़े फैसले को लेकर पूरे राज्य के टीचर्स की परेशानी बढ़ गई है. आखिर ऐसा क्यों किया गया है? आइये इसको विस्तार से समझते हैं.

गर्मियों की छुट्टियों में क्या काम करेंगे टीचर्स

गर्मियों की छुट्टियों में भी काम करने का आदेश इसलिए दिया गया है क्योंकि, टीचर्स उन सभी बच्चों की खास तौर पर क्लास लेंगे जो पढ़ाई में कमजोर और क्लास में फेल हुए हैं. इस अभियान में क्लास 3 से क्लास 8 तक के बच्चों को शामिल किया गया है. इस काम के लिए टीचर्स को कुल तीन महीने का समय दिया गया है. इन सारे मामलों के बीच टीचर्स ने अपनी परेशानी साझा करते हुए बताया है कि उनसे लगातार काम करवाया जा रहा है. इस वजह से उनका स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है. खास तौर पर महिला टीचर्स को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. टीचर्स ने इस बारे में नाराजगी दर्ज की है कि हर दिन कोई न कोई आदेश जारी कर दिया जाता है, जिसके कारण कैलेंडर छुट्टियां भी नहीं मिल पा रही हैं.

स्कूल नहीं आने वाले बच्चों की निगरानी की जाएगी

बिहार में नये सत्र 2024-25 की शुरुआत 1 अप्रैल से की जाएगी. स्कूलों में 1 अप्रैल से ही क्लास के साथ-साथ एडमिशन प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी. एडमिशन प्रक्रिया 30 जून 2024 तक चलेगी. इस काम की जिम्मेदारी कुल 72 हजार प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल्स के टीचर्स को दी गई है. साथ ही केके पाठक ने आदेश जारी किया है कि ये टीचर्स वैसे बच्चों का पता लगाएं जो स्कूल नहीं आते हैं, जिन्होंने पढ़ाई छोड़ दी है. इस काम की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी जिलाधिकारी को दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे